गोपालगंज: Tej Pratap Yadav video वैसे तो बिहार में जब लालू प्रसाद यादव की सरकार थी तो प्रदेश में गूंडा राज है कहा जाता था। लेकिन कल पहली बार लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की गुंडई देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेज प्रताप का गुस्सा किसी और पर नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ता पर निकला। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या हुआ कि लालू के लाल गुस्से में आ गए और उन्होंने कार्यकर्ता का गला दबाकर धक्का दे दिया। बता दें कि तेज प्रताप यादव नीतीश कुमार सरकार में वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री हैं।
Tej Pratap Yadav video मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो गोपालगंज जिले के फुलवारिया का बताया जा रहा है। पिछले दिनों तेजप्रताप अपने पिता लालू यादव के साथ पैतृक गांव फुलवारिया पहुंचे थे। इस दौरान लोगों के बीच मौजूद वे अपने पास खड़े एक शख्स पर किसी बात को लेकर गुस्सा हो गए। उन्होंने आव देखा न ताव, भीड़ में ही उस शख्स का गला पकड़कर उसे धक्का दे दिया। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप जिस युवक पर भड़के वह आरजेडी कार्यकर्ता और लालू परिवार का समर्थक है।
बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर कर तेजप्रताप यादव पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि आरजेडी कार्यकर्ताओं की हालत गुलाम की तरह हो गई है। लात-मुक्का खाकर भी वे एक ही परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी गुलामी कर रहे हैं। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आमलोग जिनको नेता समझती है, वे खुद को राजघराने का युवराज समझते हैं। संगठन-विचारधारा से परे बंधुआ बन खूंटे से बंधोगे तो यही हश्र होगा। IBC24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
ये है बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव जो अपने गृह क्षेत्र गोपालगंज में समर्थकों को बात-गाली सुनाकर धकिया रहे हैं।
आमलोग जिनको नेता समझती है, वे खुद को राजघराने का युवराज समझते हैं। अब संगठन-विचारधारा से परे बंधुआ बन खूँटे से बंधोगे तो यही हश्र होगा। #Bihar pic.twitter.com/LdnGdxsstd
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 24, 2023