Hata news: शराबी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाइवे पर वाहनों के सामने लेटा, वीडियो वायरल
Drunken youth did high voltage drama on the highway शराबी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाइवे पर वाहनों के सामने लेटा, वीडियो वायरल
नरेश मिश्रा, हटा। नगर में एक अज्ञात शराबी ने शराब के नशे में सड़क पर लेटकर जमकर हंगामा किया। शराबी काफी देर तक सड़क पर ड्रामा करता रहा, जिससे हटा पन्ना स्टेट मार्ग से निकलने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Read More: महिला ने सरेराह चप्पलों से की मनचले की जमकर धुनाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कई वाहन चालक सड़क पर शराबी को बचाते हुए आगे बढ़ते रहे। इस बीच शराबी कई वाहनों से दुर्घटना होते भी बचा। कुछ देर बाद एक ट्रक चालक ने शराबी को उठाकर सड़क से हटाकर किनारे किया। इसके बाद लोगों ने हटा थाना पुलिस को भी सूचना दी ।

Facebook



