Reported By: Naresh Mishra
,Hatta News/Image Source: IBC24
हटा: Hatta News: शारदेय नवरात्रि पर्व के दौरान दर्शन के लिए मां चंडी मंदिर पहुंची एक महिला श्रद्धालु के साथ चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर कुछ संदिग्ध महिलाओं ने धक्का-मुक्की करते हुए महिला के गले से सोने का हार पार कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब मंदिर परिसर में भारी भीड़ मौजूद थी।
पीड़िता द्वारा घटना की सूचना तुरंत हटा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मंदिर परिसर और शहर के अन्य CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें करीब आधा दर्जन संदिग्ध महिलाएं चोरी की वारदात में शामिल दिखाई दे रही हैं।
Hatta News: पुलिस ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए पूरे शहर में घेराबंदी कर संदिग्ध महिलाओं की तलाश तेज कर दी है। साथ ही मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हटा का मां चंडी मंदिर क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल है जहां नवरात्रि के दौरान हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन भीड़ के बीच सक्रिय चोर गिरोहों की मौजूदगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।