Stopped the marriage of a minor in Bhainsa village
हटा। बीती 7 जून की रात गैसाबाद थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में नाबालिग की शादी होने की सूचना महिला बाल विकास, चाइल्ड लाइन टीम को मिली जिसके बाद महिला बाल विकास अधिकारी हटा शिव राय,चाइल्ड लाइन दमोह और गैसाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
शादी करने जा रहे परिवार के लोगों को बैठाकर अधिकारियों ने उन्हें समझाएस दी और बाल विवाह कानून अपराध की जानकारी देते हुए बालिग होने की स्थिति में शादी करने की अपील परिजनों से की। अधिकारियों ने चेतावनी दी, कि नाबालिग की शादी में जो भी सम्मिलित होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों की समझाइस के बाद दोनों पक्षो के लोग शादी नहीं करने के लिए राजी हुए और बालिग होने पर ही शादी करने की बात स्वीकार की। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें