Tears coming out from the eyes of Mother Durga in Hatta Damoh

आस्था या अंधविश्वास! इस मंदिर में माता की आंखों से निकल रहे आंसू, भक्तों की उमड़ी भीड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हटा के इस मंदिर में माता की आंखों से निकल रहे आंसू: Tears coming out from the eyes of Mother Durga in Hatta Damoh

Edited By: , March 21, 2023 / 07:14 PM IST

Tears coming out from the eyes of Mother Durga in Hatta Damoh : हटा। मध्यप्रदेश के जिला दमोह हटा ब्लॉक के लुहारी गांव के प्राचीन अंजनी माता मंदिर में माता की प्रतिमा से आंसू बहने की खबर सोसल मीडिया पर जैसे ही सामने आई लोगों की भीड़ आस्था के दरबार मे जमा होने लगी। माता अंजनी के आंखों से बहते हुए आंसुओं का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल की घटना आस्था है या अंधविश्वास।

read more :कोहली को पछाड़कर बॉलीवुड का यह एक्टर बना देश का सर्वाधिक मूल्यवान ब्रांड, धोनी इस पायदान पर हैं मौजूद 

Tears coming out from the eyes of Mother Durga in Hatta Damoh : यह सवाल अभी भी बरकरार है। लेकिन लोगो का यंहा दरबार लग गया। श्रद्धालुओं की भीड़ में एक कथित महिला यंहा भाव खेलते भी नजर आई जो यंहा माता का आदेश बताकर मन्दिर के आसपास की जमीन से कब्जा छोड़ने की बात कहते नजर आई।

read more :Russian लड़की को बहु बनाकर घर लाया लड़का, भड़की लड़के की मां, और फिर हुआ ये… 

माता की आंखों से आंसू निकलने की खबर के बाद अंजनी माता मंदिर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया जो मंदिर परिसर में पूजा पाठ करते नजर आए लोगों का यह तक मानना है की जमीन पर कब्जे को लेकर माता प्रसन्न होकर रोने लगी हालांकि इस संबंध में कोई भी श्रद्धालु कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हुआ।

 

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें