Hatta News: गांव में फैली दहशत, CCTV फुटेज देखकर डर से कांपे ग्रामीण, जानें मामला

गांव में फैली दहशत, CCTV फुटेज देखकर डर से कांपे ग्रामीण, जानें मामला Villagers came in panic after seeing the bear walking in the field

Hatta News: गांव में फैली दहशत, CCTV फुटेज देखकर डर से कांपे ग्रामीण, जानें मामला

Villagers came in panic after seeing the bear walking in the field

Modified Date: May 14, 2023 / 06:54 pm IST
Published Date: May 14, 2023 6:54 pm IST

हटा। मड़ियादो थाना क्षेत्र के देवलाई गांव के एक खेत में रविवार सुबह एक भालू दिखाई देने से दहशत का माहौल बन गया। खेत में भालू की चहलकदमी करते वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर भालू का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का विषय बन गया। भालू की सूचना हटा वनपरिक्षेत्र प्रवंधन को दी गई है ताकि रेस्क्यू करके जंगल भेजा जा सके।

read more: तपती गर्मी में हाथों में तख्ती लिए थाना घेराव करने पहुंची महिलाएं, कर रही ये मांग 

गौरतलब है की नजदीक से ही पन्ना टाइगर रिजर्व मड़ियादो बफरजोन का जंगल सिमा लगी होने से बड़ी संख्या में वन्य जीव पाए जाते हैं। जो कई बार पानी या भोजन की तलाश में रहवासी इलाकों की तरफ रुख करते हैं। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में