Chhatarpur News: बेटा न होने पर पत्नी को घर से निकाला, फिर दूसरी महिला से रचाई शादी, अब दर दर भटकर रही तीन बेटियों की मां

Chhatarpur News: बेटा न होने पर पत्नी को घर से निकाला, फिर दूसरी महिला से रचाई शादी, अब दर दर भटकर रही तीन बेटियों की मां

Chhatarpur News: बेटा न होने पर पत्नी को घर से निकाला, फिर दूसरी महिला से रचाई शादी, अब दर दर भटकर रही तीन बेटियों की मां
Modified Date: September 24, 2025 / 11:16 pm IST
Published Date: September 24, 2025 11:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेटा न होने पर महिला को घर से निकाला
  • तीन बेटियों के साथ भटक रही है
  • पति ने की दूसरी शादी

छतरपुर: Chhatarpur News मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव की रहने वाली सोनू यादव के लिए जीवन एक बडी़ चुनौती बन चुका है। तीन बेटियों की मां सोनू अपने पति से न्याय की उम्मीद लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर बैठी हैं। उनके साथ उनकी तीन बेटियां भी हैं, जिनमें से एक तो दूध पीती है और बाकी दो खेल रही हैं, लेकिन इन मासूमों को यह नहीं मालूम कि उनकी मां पर क्या बीत रही है।

Chhatarpur News सोनू का आरोप है कि उनके पति हुकूम यादव ने बेटा न होने के कारण उन्हें घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली। सोनू ने बताया कि 2019 में उनकी शादी खैरारी, महोबा (उत्तर प्रदेश) के हुकूम यादव से हुई थी। पिछले दो महीने पहले तीसरी बेटी के जन्म के बाद उनके पति ने साफ तौर पर कह दिया कि जब तक वह लड़का नहीं पैदा करेंगी, वह उन्हें घर में नहीं रखेंगे। इसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया और अब वह अपनी बेटियों के साथ दर-दर भटक रही हैं।

सोनू ने आगे कहा कि उनके पति ने दहेज की भी मांग की और उनके साथ मारपीट की। एक सप्ताह पहले उन्होंने रोहिनी नाम की युवती से दूसरी शादी कर ली। सोनू का कहना है कि उनका तलाक नहीं हुआ है और उनका पति अब एक नई पत्नी के साथ घर बसा चुका है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ससुर, सास और ननद ने मिलकर उनके पति की दूसरी शादी करवा दी।

 ⁠

सोनू ने एसपी छतरपुर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने उनके द्वारा दी गई शिकायत पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नौगांव पुलिस थाने में शिकायत देने के बावजूद पति हुकूम सिंह, ससुर अमर सिंह, सास रामकली, देवर योगेंद्र और ननद आरती व ऊषा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

सोनू अब अपने और अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता में हैं और न्याय की उम्मीद में प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन ने जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वह अपने बच्चों के साथ और भी अधिक कठिनाइयों का सामना करने को मजबूर हो सकती हैं।

इन्हें भी पढ़े:

I Love Mohammad Controversy: ‘आई लव मोहम्मद’ के जुलूस में बवाल के बाद प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, 200 अतिक्रमणों पर चला बुलडोज़र, 100 से ज़्यादा लोग फरार 

MP News: दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, सरकार ने भेजी बोनस की राशि, सीएम ने यहां अस्पताल खोलने का भी किया ऐलान 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।