बारिश में बहे इंतजाम के दावे! शहर बने ताल..गांव-गांव टापू में तब्दील, आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?
बारिश में बहे इंतजाम के दावे! शहर बने ताल..गांव-गांव टापू में तब्दील! Heavy rain in many districts of Madhya Pradesh
भोपाल। Heavy rain in many districts राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटे में भोपाल में 7 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भारी बारिश के बाद फ्लाइटें कैंसिल कर दी गईं, तो जिला प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों में छुट्टी कर दी है। सबसे ज्यादा बुरा हाल ड्रेनेज सिस्टम का हुआ।
बड़े शहरों में ड्रेनज सिस्टम पर करोड़ों खर्च होने के बावजूद जलभराव की समस्या दूर नहीं हुई। कई सड़कों पर 4 से 5 फीट तक पानी भर गया। अब बारिश पर किसी का वश नहीं है, लेकिन इससे निपटने के लिए क्या इंतजाम किया गया था। किसकी लापरवाही से बारिश में इंतजामों के दावे बह गए और कौन है इसका जिम्मेदार?

Facebook



