Rajgarh Accident News: ट्रांसफार्मर से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की हुई मौत, 3 घायलों का इलाज जारी

Rajgarh Accident News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है ।

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 10:29 AM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 10:32 AM IST

Ratlam News/ Image Source- IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है।
  • हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

राजगढ़: Rajgarh Accident News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Firing Live Video: बाइक सवार बदमाशों का आतंक… बीच रोड़ पर युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना का लाइव वीडियो आया सामने 

घायलों का इलाज जारी

Rajgarh Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। यहां आगरा-मुंबई हाइवे पर एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 4  युवकों की मौके पर मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।