Sagar Road Accident News: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत, 1 की हालत गंभीर

Sagar Road Accident News: सागर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 01:22 PM IST

Wife Killed Husband In Rohtas/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • सागर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
  • इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है।

सागर: Sagar Road Accident News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आए दिन रफ़्तार का कहर देखने के लिए मिलता है। तेज रफ़्तार वाहन चलाने के चक्कर में कई भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं और कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। यातायात पुलिस की समझाइश के के बाद भी सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सागर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Raipur News: बिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पताल और थाने में किया जमकर हंगामा 

2 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर

Sagar Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मध्य प्रदेश के सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर- खुरई रोड पर हुआ है। यहां तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी तरफ पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।