Rajasthan Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
पन्ना: Road Accident In Panna: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रक्सेहा के समीप आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Road Accident In Panna: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर बहुत तेज गति से आ रहा था और उसने अचानक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे। जिससे दो लोगो की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद फरार हो गया हैं।