Reported By: Neeraj Yogi
,Guna Road Accident/ Image Credit: IBC24
गुना।Guna Road Accident: गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गादेर घाटी स्थित नेशनल हाईवे पर रात्रि के समय एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। धरनावदा थाना क्षेत्र की रूठयाई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
Guna Road Accident: गौरतलब है कि, गादेर घाटी क्षेत्र पहले भी कई सड़क हादसों का गवाह बन चुका है। खास तौर पर रात्रि के समय तेज रफ्तार वाहनों और ओवरटेक की कोशिशों के चलते यहां जानलेवा दुर्घटनाएं होती रही हैं। हादसे की ताजा तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भयानक थी।