Guna Road Accident: रफ्तार का कहर..तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के वक्त बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही दो लोगों की मौत

Guna Road Accident: रफ्तार का कहर..तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के वक्त बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही दो लोगों की मौत

Edited By :   |  

Reported By: Neeraj Yogi

Modified Date: May 17, 2025 / 12:55 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 12:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी।
  • मौके पर ही दो लोगों की मौत।
  • हादसे के बाद ट्रक में भी लगी भीषण आग।

गुना।Guna Road Accident: गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गादेर घाटी स्थित नेशनल हाईवे पर रात्रि के समय एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के दौरान बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रक जलकर खाक हो गया।

Read More: Sage International School 10th-12th Toppers: सेज इंटरनेशनल स्कूल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के टॉपर्स को किया सम्मानित, 1,00,000 रुपए प्रोत्साहन राशि देकर बढ़ाया हौसला

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। धरनावदा थाना क्षेत्र की रूठयाई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Read More: Narmadapuram News: दिल दहला देने वाली घटना… जिले में देर रात गला रेतकर महिला की हत्या, इलाके में फैली दहशत 

Guna Road Accident: गौरतलब है कि, गादेर घाटी क्षेत्र पहले भी कई सड़क हादसों का गवाह बन चुका है। खास तौर पर रात्रि के समय तेज रफ्तार वाहनों और ओवरटेक की कोशिशों के चलते यहां जानलेवा दुर्घटनाएं होती रही हैं। हादसे की ताजा तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भयानक थी।