राजधानी में हिट-एंड-रन केसः तेज रफ्तार वाहन ने ऑन ड्यूटी ASI को कुचला, राजभवन तिराहे तैनात था पुलिसकर्मी

राजधानी में हिट-एंड-रन केसः तेज रफ्तार वाहन ने ऑन ड्यूटी ASI को कुचलाः Hit-and-run case in Rajdhani: Speeding vehicle crushes on-duty ASI

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 12:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

भोपालः Hit-and-run case in Rajdhani राजधानी भोपाल में एक बार फिर हिट-एंड-रन का मामला सामने आया है। इस बार आम आदमी नहीं, बल्कि एक पुलिसकर्मी इसका शिकार हुआ है। इस हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

Read More : 15 दिन के लिए इस जगह पर खुलते हैं नरक के द्वार!, भूत-प्रेत को खाना खिलाते हैं लोग

Hit-and-run case in Rajdhani दरअसल, राजभवन के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक एएसआई छोटेलाल बघेल को सांची दूध वाहन ने टक्कर मार दी। छोटेलाल की अस्पताल ले जाते समय इलाज के दौरान मौत हो गई। छोटेलाल राजभवन के पास ट्रैफिक मैनेज करते हुए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से रोशनपुरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार सांची दूध के वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। वह सड़क पर ही गिर गए। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। थोड़ी देर तक चले इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया है।

Read More :  Karwa Chauth Vrat Tips: प्रेग्नेंसी में भी रखना हो करवाचौथ व्रत, तो जानें ये जरूरी टिप्स 

बता दें कि इससे पहले बागसेवनियां थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन पहले एक तेज रफ्तार कार चालक ने चार रात्रि गश्त पर निकले चार पुलिसकर्मियों को उडा दिया था। जिसमें से दो गंभीर रुप से घायल हो गए थे।