युवक को 300 रुपये मांगना पड़ गया भारी, दोस्तों ने दी ऐसी खौफनाक सजा, देखें वीडियो

Hit the young man with a pipe for 300 rupees इस पूरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 6, 2022 / 07:24 PM IST,
    Updated On - December 6, 2022 / 07:24 PM IST

Hit the young man with a pipe

Hit the young man with a pipe: कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मात्र 300 रुपये मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक को चार लोगों ने डंडों और प्लास्टिक के पाइप से जमकर पीटा। युवक ने कहा कि वह द्वारिका सिटी की ओर जाने वाली सड़क पर है। रुपए देने के लिए आ जाओ। तभी वहां चार लोगों ने आकर उसे पीटना शुरू कर दिया। युवक अपने आपको बचाकर किसी तरह भाग निकला। इस पूरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Read more: यहां 500 से अधिक लोगों को दी गई मौत की सजा, Human Rights की रिपोर्ट का बड़ा खुलासा 

जानें पूरी घटना

यह पूरी घटना माधवनगर थाना क्षेत्र में आने वाले जिला भाजपा कार्यालय के पास हुई। तौफीक चंदी की दफाई में रहता है। उसने समीन नाम के युवक को 300 रुपए उधार दिए थे। उसे जब रुपयों की जरूरत पड़ी तो वह समीर के पास गया। उसने और उसके परिजनों ने रुपए देने के बदले उसके साथ मारपीट कर दी। उसकी बाइक को भी तोड़ दिया।

Hit the young man with a pipe: पीड़ित तौफीक ने बताया की वह समीर से पैसे लेने गया था। वह मुझसे फालतू बातें करने लगा। उसने मुझे गालियां दीं। तो मैंने कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है। मुझे मेरे पैसे चाहिए। उन्होंने मुझे इसके बाद मारना शुरू कर दिया। मुझे डंडों और पाइप से पीटना शुरू कर दिया। उसके और साथ आ गए। उन्होंने मेरी बाइक में तोड़फोड़ कर दी।

Read more: बीवी के नए आशिक को देख बौखलाया पति, हैंडगन से प्राइवेट पार्ट पर मार दी गोली 

मेरी बाइक की चाबी और मोबाइल छीन लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं रुके। वह अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस थाने में करेगा। इस पूरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें