“साक्षी और श्रद्धा पर कभी ओवैसी ने बयान नहीं दिया” गृहमंत्री ने इस बयान पर किया पलटवार

Narottam mishra on owaisi ओवैसी के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, धर्मांतरण का कोई भी कुचक्र होगा उसे MP में चलने नहीं देंगे

“साक्षी और श्रद्धा पर कभी ओवैसी ने बयान नहीं दिया” गृहमंत्री ने इस बयान पर किया पलटवार

Narottam on owisi

Modified Date: June 9, 2023 / 11:20 am IST
Published Date: June 9, 2023 11:20 am IST

Narottam mishra on owaisi: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले रोजाना निकल कर सामने आ रहे है। हाल ही में दमोह के एक स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने के मामले में तूल पकड़ा हुआ है। इस मामले में एआईएमआईएम रे प्रमुख का भी बयान सामने आया जिसमें उन्होंने स्कूल पर हुई कार्रवाई को गलत बताया है। जिसके बाद ओवैसी के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।

Narottam mishra on owaisi: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि धर्मांतरण का कोई भी कुचक्र होगा उसे एमपी में चलने नहीं देंगे। आगे उन्होंने कहा कि औवेसी ने साक्षी और श्रद्धा पर कभी बयान नहीं दिया। ओवैसी की मानसिकता प्रेम जैसे शब्द में कबाब लाए हैं। सवाल लव का नहीं सवाल जिहाद का है। एक और एक मिलते हैं तो वह दो हो जाते हैं। जिहाद में एक और एक मिलते हैं तो एक ही मिलता है, बाकी के 35 टुकड़े हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, जल्द होने जा रहा डीए में वृद्धि का ऐलान, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलेरी

 ⁠

ये भी पढ़ें- खुल रही भ्रष्‍टाचार की परत दर परत, बर्खास्त संविदा AE हेमा मीणा मामलें में फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...