Jabalpur News: जबलपुर में विसर्जन जुलूस के दौरान भयानक हादसा… हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दो की मौत, मंत्री राकेश सिंह पहुंचे अस्पताल

"जबलपुर के टेमर भीटा में महाकाली विसर्जन जुलूस के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए ट्रक से फैले करंट में दो लोगों की जान चली गई और 11 घायल हो गए। हादसे के बाद दुर्गोत्सव समिति ने प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।"

Jabalpur News: जबलपुर में विसर्जन जुलूस के दौरान भयानक हादसा… हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दो की मौत, मंत्री राकेश सिंह पहुंचे अस्पताल

Image Source: IBC24

Modified Date: October 6, 2025 / 10:04 am IST
Published Date: October 6, 2025 8:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • महाकाली विसर्जन जुलूस के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक।
  • दुर्गोत्सव में हुए हादसे में करंट लगने से 2 लोगों की मौत, 11 घायल।
  • हादसे के बाद दुर्गोत्सव समिति ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया जिसने दुर्गा उत्सव की खुशियों को मातम में बदल दिया। टेमर भीटा इलाके में शरद पूर्णिमा के मौके पर महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक ट्रक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

जुलूस के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस बार भी शरद पूर्णिमा तक दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की परंपरा निभाई जा रही थी। रविवार की रात महाकाली प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। प्रतिमा को एक ट्रक में रखा गया था लेकिन जैसे ही जुलूस टेमर भीटा तिराहे के पास पहुंचा ट्रक ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हाई टेंशन लाइन से संपर्क में आते ही ट्रक में करंट फैल गया जिससे उस पर सवार कई लोग झुलस गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय चिंटू विश्वकर्मा और 48 वर्षीय अखिलेश पटेल के रूप में हुई है। वहीं, 11 अन्य गंभीर रूप से झुलसे हुए लोगों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अभी उनका इलाज़ जारी है।

हादसे के बाद आक्रोश

इस दर्दनाक घटना के बाद दुर्गा उत्सव समिति से जुड़े लोगों ने आक्रोश जताया है। उनका कहना है कि ये हादसा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। समिति के सदस्यों ने आरोप भी लगाया कि दशहरे से पहले हुई जिला शांति समिति की बैठक में भी सड़कों पर झूलती हाई टेंशन लाइनों का मुद्दा उठाया गया था लेकिन बिजली विभाग और प्रशासन दोनों ने ही इसे गंभीरता से नहीं लिया।

 ⁠

नेताओं ने भी जताया दुख

हादसे की खबर मिलते ही जबलपुर के विधायक अशोक रोहाणी कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और कलेक्टर एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। मंत्री राकेश सिंह ने घटना पर गहरा दुख जताया और सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से हर संभव सहायता दी जाएगी। जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका

 विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।