Online betting racket ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, भारत-पाकिस्तान मैच में 6 और 4 मारने पर लगवाते थे पैसे, पुलिस के हाथ लगा इतना कैश
Online betting racket busted, money was used to kill 6 and 4 in India-Pakistan match the Madhya pradesh Police caught them एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम के माखननगर में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में दौरान चौके और छक्कों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए रविवार रात को पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया।
Oniline cricket Betting
Online betting racket नर्मदापुरम: एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम के माखननगर में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में दौरान चौके और छक्कों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए रविवार रात को पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोबाइल 16000 रुपये नगद और एक लैपटॉप जप्त किया। वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद एक आरोपी को नर्मदापुरम से भी हिरासत में लिया है। माखननगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कंप्यूटर शॉप पर ऑनलाइन फोन-पे के माध्यम से दाव लगाने की जानकारी मिल रही थी।
Online betting racket जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्रवाई कर कंप्यूटर सेंटर से 2 लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मैच में लाखों रुपए के दांव ऑनलाइन लगाए जा रहे थे और लाइव क्रिकेट का सट्टा कई लोग खेल रहे थे। इस पूरे रैकेट के मुख्य सरगना को पुलिस ने नर्मदापुरम से हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के तार भोपाल-इंदौर जैसे महानगरों से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Facebook



