Hoshangabad News: क्लास में छात्रा के साथ शिक्षक करता था ये काम, विरोध करने पर नहीं माना तो… जानें क्या है पूरा मामला
Hoshangabad News: क्लास में छात्रा के साथ शिक्षक करता था ये काम, विरोध करने पर नहीं माना तो... जानें क्या है पूरा मामला
Hoshangabad News:
होशंगाबाद। Hoshangabad News: पवारखेड़ा कन्या शिक्षा परिसर में एक शिक्षक द्वारा आदिवासी छात्रा से बेड टच किए जाने का मामला सामने आया है। संभागीय स्तर के इस आवासीय परिसर में करीब 481 छात्राएं अध्ययनरत है। परिसर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है उल्टा रक्षक ही भक्षक बनने पर अमादा है। यहां पढ़ाने वाले एक माध्यमिक शिक्षक ने एक आदिवासी बच्ची के साथ बेड टच किया। छात्रा ने शिकायत की तो अधीक्षिका ने प्राचार्य और प्राचार्य ने सहायक उपायुक्त को शिकायत भेज दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मामला उपायुक्त के पास पहुंचा जिन्होंने जांच टीम गठित कर आरोपी शिक्षक को दोषी पाए जाने पर हटा दिया है। जबकि शिक्षक पर मामला दर्ज करना था।
दरअसल, पावरखेड़ा कन्या शिक्षा परिसर में अध्यनरत 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ यहां पदस्थ माध्यमिक शिक्षक शिव बाबू मिश्रा ने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना 10 जनवरी की बताई जा रही है। पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद शिक्षा परिषद पहुंचे जांच दल ने मामले में छात्रा के साथ परिसर में रहने वाली 40 छात्राओं के बयान लिए जिसमें आरोपी शिक्षक की करतूतों की पुष्टि हुई। इसके बाद जांच दल ने अपनी रिपोर्ट संभागीय उपायुक्त को भेजी जिस पर आरोपी शिक्षक को पवारखेड़ा कन्या शिक्षा परिसर से हटाकर केसला ब्लाक में अटैच कर दिया।
Hoshangabad News: हालांकि इतने गंभीर मामले में अभी तक आरोपी शिक्षक पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जाता है कि आदिवासी बच्ची पर आरोपी शिक्षक शाला में अश्लील कमेंट्स करता था। असुरक्षा के वातावरण में रह रही आदिवासी बच्ची इतनी डरी हुई थी कि इसका विरोध नहीं कर सकी। जिससे आरोपी शिक्षक की हिम्मत और बढ़ गई और उसने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया। बताया जाता है की यह प्राचार्य और अधीक्षिका शिक्षक को बचाने में जुटे रहे।


Facebook


