MPPSC Pre Result 2023 Out: MPPSC Prelims का रिजल्ट घोषित, 20 गुना ज्यादा अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

MPPSC Pre Result 2023 Out:आयोग ने स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। कुल 229 पदों के लिए एमपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2024 / 05:59 PM IST,
    Updated On - January 18, 2024 / 06:01 PM IST

MPPSC Prelims Result 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज यानि गुरुवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार 17 दिसंबर में आयोजित हुई एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आयोग (एमपीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में मेन्स एग्जाम के लिए कुल रिक्तियों से 20 गुना ज्यादा उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।

मुख्य परीक्षा के लिए संभावित तिथियों की घोषणा फिलहाल नही की गई है। 87ः13 के फार्मूला से ही रिजल्ट तैयार किया गया है। जबलपुर मुख्य पीठ और ग्वालियर, इंदौर हाईकोर्ट की खंड पीठ में कैवियट याचिका दायर की जा रही है।

MPPSC Pre Result 2023 Out:  बता दें कि आयोग ने स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। कुल 229 पदों के लिए एमपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। दो शिफ्ट में आयोजित की गई इस परीक्षा में जनरल स्टडी का पेपर पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और सामान्य अभिरूचि टेस्ट का पेपर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक चला था। मेन्स एग्जाम के लिए कुल 5589 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।

read more: Ram Naam Ki Akriti: राम नाम के रंग में रंगे स्कूली छात्र-छात्राएं, मानव श्रृंखला बनाकर बनाई राम-नाम की अद्भुत आकृति

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘Whats-New’ में ‘Preliminary Exam Result – State Service Examination 2023 Dated 18/01/2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी, इसमें Ctrl+F टाइप करके अपना रोल नंबर सर्च करें।
स्टेप 4: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

read more: ब्याज दरों में गिरावट जारी रहेगी, आगे गलती के लिए कोई गुंजाइश नहीं : आईएमएफ प्रमुख