Morena Road Accident News: कंटेनर और कार में हुई टक्कर, मौके पर पति-पत्नी ने तोड़ा दम, घटनास्थल पहुंची पुलिस

Morena Road Accident News: मुरैना में कार और कंटेनर की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 08:15 AM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 08:18 AM IST

Burhanpur Road Accident| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुरैना में कार और कंटेनर की टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गई।
  • हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
  • पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुरैना: Morena Road Accident News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पति-पत्नी के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इस हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Navjot Singh Finance Ministry: भीषण सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के अफसर की दर्दनाक मौत.. पत्नी गंभीर तौर पर घायल, लौट रहे थे गुरुद्वारा से

कंटेनर और कार की टक्कर से हुआ हादसा

Morena Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर और कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर मारने के बाद कंटेनर ने कार को लगभग 150 मीटर तक घसीटा भी। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Supreme Court on Waqf Law: वक्फ कानून की वैधता पर SC आज सुनाएगा आदेश, 4 महीने पहले 22 मई को फैसला रखा था सुरक्षित 

इधर हादसे की बाद कंटेनर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट है।