Katni News: पति ने अपनी ही गर्भवती पत्नी का किया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Katni News: पति ने अपनी ही गर्भवती पत्नी का किया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Katni News | Photo Credit: IBC24
- घरेलू विवाद में पति ने 6 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या की
- घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के जरवाही गांव की है
- आरोपी पति रवि बर्मन को पुलिस ने गिरफ्तार किया
कटनी: Katni News जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी को पत्थर से पटककर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। रक्षाबंधन के पहले शुरू हुआ विवाद आखिरकार खून-खराबे तक पहुंच गया। घटना माधवनगर थाना क्षेत्र के जरवाही गांव में यह खौफनाक घटना हुई। मृतका का नाम शिवानी उर्फ प्रिया बर्मन है, जबकि हत्या का आरोप उसके पति रवि बर्मन पर है।
Katni News मृतिका के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच रक्षाबंधन के पहले से ही विवाद चल रहा था। मृतका करीब डेढ़ माह से मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही ससुर अपनी जिम्मेदारी पर उसे ससुराल वापस लेकर आए थे।
इसी बीच फिर विवाद बढ़ गया और आरोपी पति ने आक्रोश में आकर गर्भवती पत्नी को पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति रवि बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Facebook



