Gwalior News: ‘अगले 15 दिन में गड्ढा मुक्त नहीं हुई सड़क तो दर्ज होगी FIR’.. अधिकारी और ठेकेदार को निगम आयुक्त ने दी अंतिम चेतावनी

'अगले 15 दिन में गड्ढा मुक्त नहीं हुई सड़क तो दर्ज होगी FIR'.. If the road is not pothole-free in the next 15 days, an FIR will be lodged

Gwalior News: ‘अगले 15 दिन में गड्ढा मुक्त नहीं हुई सड़क तो दर्ज होगी FIR’.. अधिकारी और ठेकेदार को निगम आयुक्त ने दी अंतिम चेतावनी
Modified Date: November 7, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: November 6, 2025 4:53 pm IST

ग्वालियर: Gwalior News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर आईबीसी24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। IBC24 पर खबर दिखाए जाने के बाद ग्वालियर शहर की जर्जर और गड्ढों से भरी सड़कों को लेकर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने गारंटी पीरियड में आने वाली सड़कों को 15 दिनों के भीतर गड्ढामुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।

Gwalior News: आयुक्त ने साफ निर्देश दिए हैं कि अगर निर्धारित समयसीमा में सड़कें ठीक नहीं की गईं तो मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही उन्होंने गारंटी अवधि पूरी करने वाली सड़कों पर तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने की मंजूरी दी है। निगम आयुक्त ने कहा कि शहरवासियों को बेहतर सड़क सुविधा देना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।