Jashpur News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बंदरों का आतंक! 3 दिन में 24 लोगों को किया घायल, डर के मारे घरों में कैद ग्रामीण, वन विभाग भी है परेशान
Jashpur News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बंदरों का आतंक! 3 दिन में 24 लोगों को किया घायल, डर के मारे घरों में कैद ग्रामीण, वन विभाग भी है परेशान
Jashpur News/Image Source: IBC24
- जशपुर में बंदर का आतंक,
- 3 दिन में 24 लोग घायल,
- गांव में दहशत,
जशपुर: Jashpur News: जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिंगीबहार क्षेत्र में बंदर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिनों से एक बंदर गांव और आसपास के क्षेत्रों में उत्पात मचा रहा है। अब तक दो दर्जन से अधिक लोग बंदर के हमले में घायल हो चुके हैं जिनमें बच्चे और महिलाएँ भी शामिल हैं।
जशपुर में बंदर का आतंक (Jashpur monkey attack)
फॉरेस्ट विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन वह अब तक पकड़ में नहीं आया। नतीजतन गांव में दहशत का माहौल और बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बंदर अब घरों में घुसकर रसोई और किचन में रखे भोजन को खा रहा है बर्तन और सामान को बर्बाद कर रहा है। कई घरों में उसने तोड़फोड़ भी की है। लोग दिनभर बंद दरवाजों के पीछे रहने को मजबूर हैं।
3 दिन में 24 लोग घायल (Jashpur incident news)
Jashpur News: ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द बंदर को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए ताकि गांव के लोग राहत की सांस ले सकें। फिलहाल सिंगीबहार और आसपास के इलाकों में बंदर का आतंक जारी है।
यह भी पढ़ें
- सब्जी वाला बन गया करोड़पति! दूर हो गई सारी गरीबी… इस तरह रातोंरात हाथ लगे 11 करोड़ रुपए
- बिलासपुर में एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें, यात्रियों में अफरा-तफरी, लोग डर से उतरे, यात्री ट्रेन के आगे-पीछे खड़ी थी मालगाड़ियां
- बिलासपुर ट्रेन हादसे पर खुलासा, इस वजह से मालगाड़ी में जा भिड़ी पैसेंजर ट्रेन, सामने आए कांड करने वालों का नाम

Facebook







