If you are also going to travel from Rajdhani by train, then read

आप भी राजधानी से ट्रेन में करने वाले हैं सफर, तो पढ़े ये खबर नहीं तो हो सकती है परेशानी

If you are also going to travel from Rajdhani by train, then read this news otherwise there may be trouble

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : August 30, 2022/7:45 pm IST

If you are also going to travel from Rajdhani by train:  भोपाल : रेलवे द्वारा लिया गया बड़ा फैसला, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मानकनगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान भोपाल मंडल से गुजरने वाली करीबन 18 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। 2 दिनों तक इस कार्य को किया जाना है। जिसके चलते 30 अगस्त से 1 सितंबर तक यहाँ से जाने वाली 18 गाड़ियों के मार्ग को डाइवर्ट कर दिया गया है। ताकि यात्रियों को सफर के दौरान दिक्कत का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रभाकर संत का निधन

यहाँ देखे पूरी लिस्ट

गाड़ी संख्या 12103 पुणे- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15030 पुणे -गोरखपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 20921 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12512 कोच्चुवेली- गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या 12522 एर्नाकुलम बरौनी एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर- सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12521 बरौनी एर्नाकुलम
गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर यशवन्तपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष
गाड़ी संख्या 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई अन्त्योदय एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस मुम्बई गोरखपुर अन्त्योदय एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या- डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या 19305 डा. अम्बेडकर-कामाख्या एक्सप्रेस