‘संबंध बनाने नहीं दोगी तो परीक्षा में कर दूंगा फेल’, प्रोफेसर ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

professor made the student a victim of lust : गुरु और शिष्य का रिश्ता पवित्र माना जाता है, लेकिन कई बार गुरु और शिष्य के इस रिश्ते में कुछ

‘संबंध बनाने नहीं दोगी तो परीक्षा में कर दूंगा फेल’, प्रोफेसर ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Gym trainer raped girl

Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: July 22, 2022 10:33 pm IST

ग्वालियर : professor made the student a victim of lust : गुरु और शिष्य का रिश्ता पवित्र माना जाता है, लेकिन कई बार गुरु और शिष्य के इस रिश्ते में कुछ ऐसा हो जाता है कि यह पवित्र रिश्ता भी शर्मसार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर से सामने आया है। यहां छात्रा को फेल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े : कई सालों से था 38 वर्ष की विधवा महिला और 45 साल का शादीशुदा मर्द के बीच अफेयर, पता चलने पर गांव वालों ने सरेआम करवाया ऐसा काम 

मामले की जानकारी मिलते ही पति ने छोड़ दिया साथ

professor made the student a victim of lust :  बता दें कि, यह पूरी घटना सिरोल थाना क्षेत्र के डीबी सिटी की है। छात्रा की शादी के बाद उसके पति को पुरे मामले की जानकारी मिली तो उसने छात्रा से रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 ⁠

यह भी पढ़े : दुष्कर्म की शिकार किशोरी को हाईकोर्ट ने दी गर्भपात कराने की अनुमति, सिम्स प्रबंधन को दिए ये निर्देश 

प्रोफ़ेसर ने घर बुलाकर किया दुष्कर्म

professor made the student a victim of lust :  दरअसल, लवकुश नगर जिला छतरपुर निवासी 32 वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि सालो पहले उसने शासकीय महाविद्यालय लवकुश नगर छत्तरपुर में बीए मे प्रवेश लिया था। यहां पर उसकी मुलाकात प्रोफेसर डॉक्टर अंगद सिंह दौहरे से हुई। अंगद सिंह तब कॉलेज में प्रोफेसर हुआ करता था। अंगद सिंह ने उसे अपने घर बुलाया और फेल करने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े : RBI ने उठाया बड़ा कदम, चार सहकारी बैंकों पर लगाया प्रतिबंध, क्या है वजह जाने यहां 

प्रिंसिपल बनने के बाद भी करता रहा शोषण

professor made the student a victim of lust : इसके बाद पीड़िता साल 2017 में उसी महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के रूप में जॉब करने लगी। अंगद सिंह प्रमोशन के बाद इसी कॉलेज में प्रिंसिपल बन गया और यहां पर भी उसे जॉब से निकालने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा। इससे परेशान होकर छात्रा ग्वालियर में किराए से कमरा लेकर रहने लगी तो प्रिंसिपल ने डीबी सिटी में फ्लैट ले लिया और यहां पर भी उसका शोषण किया।

यह भी पढ़े : National Herald Case : ED ने सोनिया गांधी को जारी किया नया समन, अब इस दिन होगी पूछताछ 

पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

professor made the student a victim of lust :  जब पीड़िता ने शादी कर ली तो उसके पति को इस घटना के बारे में बताया तो उसने उसे रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद छात्रा शिकायत करने सिरोल थाने जा पहुंची जहां उसने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.