MP BJP Baithak Today: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की अहम बैठक आज, इन विषयों पर किया जाएगा विचार विमर्श
MP BJP Baithak Today लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक आज, मोदी और शाह के दौरे के पहले बीजेपी की बैठक
MP BJP Meeting
MP BJP Baithak Today: भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एमपी बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसे लेकर पार्टी में बैठकों का दोर जारी है। विधानसभा की तरह ही लोकसभा में भी बंपर जीत की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। तो मध्य प्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह का दौरा भी प्रस्तावित है। प्रदेश में चुनावी माहौल बनाने के लिए दिग्गज नेता जनता के बीच आएंगे। 25 फरवरी को ग्वालियर आ रहे शाह पार्टी को जीत का मंत्र देंगे।
MP BJP Baithak Today: मोदी और शाह के दौरे के पहले आज बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शामिल होंगे। इसी के साथ सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बैठक पर मौजूद रहेंगे। बैठक में चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन होगा। हर लोकसभा सीट के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Shani Uday 2024: अब मिलेगा कर्मों का फल, होने जा रहा शनि का उदय, इन राशियों के जातकों पर बरसेगी कृपा

Facebook



