Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, हेल्थ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी समेत 8 नीतियों को मिल सकती है मंजूरी

Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, हेल्थ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी समेत 8 नीतियों को मिल सकती है मंजूरी

Mohan Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की अहम बैठक आज, हेल्थ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी समेत 8 नीतियों को मिल सकती है मंजूरी

Mohan Cabinet ke Faisle : MP DPR/ Image Credit : MP DPR

Modified Date: February 18, 2025 / 10:00 am IST
Published Date: February 18, 2025 10:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • ईवी चार्जिंग स्टेशन का प्रस्ताव शॉपिंग मॉल और पार्किंग स्थलों में
  • हेल्थ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी के तहत निजी अस्पतालों को मिलेगी रियायती जमीन
  • MSME डेवलपमेंट और MSME लैंड अलॉटमेंट पॉलिसी पर मुहर की संभावना

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। कैबिनेट बैठक आज दोपहर 03 बजे मंत्रालय में आयोजित होगी, जिसमें राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा।

Read More: Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 

बैठक में प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के अलावा शॉपिंग मॉल के पार्किंग स्थलों में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। यह पहल राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है, जिससे पर्यावरण को बेहतर बनाने और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलेगी।

 ⁠

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

इसके अतिरिक्त, हेल्थ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी का भी प्रस्ताव सामने आ सकता है। इस नीति के तहत, बड़े अस्पतालों, रिसर्च और डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने वाले निजी निवेशकों को रियायती दर पर जमीन और अन्य इंसेंटिव दिए जाएंगे, ताकि स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा मिले और प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

Read More: बच्चों के साथ ऐसा काम करता था धर्म विशेष का उपदेशक, कोर्ट तक पहुंचा मामला तो मिली ये सजा, जानिए क्या है पूरा मामला 

बैठक में MSME डेवलपमेंट और MSME लैंड अलॉटमेंट पॉलिसी पर भी मुहर लगने की संभावना है। इस प्रस्ताव से राज्य में छोटे और मझोले उद्योगों को नई दिशा मिल सकती है और उन्हें उभरने का बेहतर मौका मिलेगा। इसके अलावा, रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी का प्रस्ताव भी कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है, जो राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई है। इन प्रस्तावों के माध्यम से सरकार राज्य के विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में कदम उठा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।