जी-20 कृषि समूह की बैठक का दूसरे दिन, सिंधिया ने कहा – मप्र ने कृषि के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की…

Scindia said – Madhya Pradesh has made a big achievement in the field of agriculture : हमारा देश सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश हो गया है

जी-20 कृषि समूह की बैठक का दूसरे दिन, सिंधिया ने कहा – मप्र ने कृषि के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की…

Tickets to Scindia supporters in BJP fourth list

Modified Date: February 14, 2023 / 05:39 pm IST
Published Date: February 14, 2023 4:41 pm IST

MP has made a big achievement in the field of agriculture: इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में हो रही जी-20 कृषि समूह की बैठक के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। मंगलवार को जी-20 समूह के देश अल्फावेटिक आर्डर जारी किया जाएगा। इस दौरान सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि भारत की पुरानी विरासत मोटे अनाज का लाभ एक-एक मनुष्य को मिल पाएगा…हमें उम्मीद है कि विचार मंथन से जो निचोड़ निकलेगा, उससे कृषि क्षेत्र को वृहद आयाम मिल सकेगा।

यह भी पढ़े : Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने खातों में आएंगे इतने रुपए, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान

भारत 2030 तक ग्लोबल ड्रोन हब बन जाएगा

 ⁠

हम 2030 तक ग्लोबल ड्रोन हब बन जाएगा…इसका कृषि क्षेत्र में बेहतर उपयोग होगा। हम ड्रोन पॉलिसी बना रहे है…सिंधिया ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में जी 20 वर्किंग ग्रुप का काम शुरू है…विश्व के लिए कृषि का महत्व आज उजागर हुआ है। मप्र ने कृषि के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। पिछ्ले 18 वर्षों में मप्र में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुईं है।

यह भी पढ़े : शाबाश समेधा! भारत की इस 9 साल की बेटी ने रच दिया इतिहास, World’s Brightest Student का मिला खिताब

हमारा देश सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश हो गया है

MP has made a big achievement in the field of agriculture: 300 लाख़ हेक्टेयर कृषि भूमि हुई है। पैदावार में 400 गुना बढ़ोतरी हुईं है। सोया,दाल,लहसून,दूध के उत्पादन के क्षेत्र में मप्र ने उल्लेखनीय वृध्दि की है। हमारा देश सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश हो गया है। फल,सब्जी के मामले में दूसरे और अनाज के मामले में तीसरे स्थान पर है…अनाज के मामले में 265 से बढ़कर 300 मिलियन टन तक पहुंच गए हैं। एग्रीकल्चर का बजट चार गुना बढ़ा है..साढ़े 10 बिलियन डॉलर हो चुका है…सरकार स्मार्ट सस्टेनेबल सर्व सिस्टम अपनाएगी।

 

 


लेखक के बारे में