जबलपुर में युवक ने चुन लिया मौत का रास्ता, तनाव में आकर धोती से लगा ली फांसी, जांच जारी

  •  
  • Publish Date - July 7, 2022 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

(young man chose the path of death) : जबलपुर – जबलपुर की तहसील पनागर के मोहनिया में एक युवक ने अपने घर में धोती से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। परिजनों ने देखा तो उनकी चीखें निकल गयीं।जिसके बाद दरबाजे को सब्बल से तोड़कर कमरा खोला गया। बताया जाता है कि युवक पारिवारिक कारणों के चलते तनाव में था। जिसके बाद ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। वहीं, परिजनों की मानें तो युवक पेट दर्द से पीडि़ता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

read more : कनाडा एस्ट्राजेनेका टीके की 1.36 करोड़ खुराकें फेंकेगा

यह है पूरा मामला

young man chose the path of death : कृपाल सिंह ठाकुर 48 वर्ष निवासी ग्राम टिंकू मोहनिया ने पुलिस को बताया कि अपने घर में सो गया था । रात लगभग 10 बजे उसके चाचा का बेटा अज्जू ठाकुर ने बताया कि राम ठाकुर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली है तो वह अज्जू ठाकुर ,पत्नी लक्ष्मी के साथ राम ठाकुर के घर गया। दरवाजा अंदर से बंद था, खिड़की से देखा तो राम ठाकुर 28 वर्ष छत के हुक में धोती से गले में फांसी लगाकर लटका था। राम ठाकुर के पिता अंबिका ठाकुर, मां पप्पी बाई, ग्राम कोटवार सभी आये और सब्बल से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो राम ठाकुर की मृत्यु हो चुकी थी । सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

 

खबरे और भी हैं:  https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi