Sagar News | Photo Credit: IBC24
सागर: Sagar News एमपी के सागर से एक बेहद ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी को जिस पति ने पढ़ाया-लिखाया और पुलिस आरक्षक के पद तक पहुँचाया। उसी पत्नी ने पुलिस आरक्षक बनने के बाद अपने पति से बेबफाई कर दी। अब पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर जिला पुलिस अधीक्षक के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है।
Sagar News दरअसल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत लेकर पहुँचे शिकायतकर्ता जयलाल काछी, जो मूल रूप से कटनी जिले का रहने वाला है। उसका कहना है कि उसने शादी से पहले अपनी पत्नी रीता बर्डे को मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया और उसके बाद रीता की नौकरी मध्यप्रदेश पुलिस में लग गई। इसी दौरान दोनों ने 10 मई 2023 को रीति रिवाज अनुसार शादी कर ली।
पति जयलाल का आरोप है कि शादी के बाद रीता की पोस्टिंग सागर जिले के गोपालगंज थाने में हुई। जहां वह करीब एक साल तक अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहा। लेकिन बाद में पत्नी ने काम का बहाना बनाकर उसे जबलपुर भेज दिया, जहाँ वह मजदूरी करता रहा। जयलाल का दावा है कि अगस्त में जब वह सागर वापस आया तो उसे रीता के मोबाइल में ‘लकी’ नाम के एक युवक के साथ कई फोटो और वीडियो मिले। पति का कहना है कि रीटा और उसका प्रेमी लकी मिलकर उसे धमका रहे हैं और नौकरी का रौब दिखाकर दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और पूरे मामले की जांच की मांग की है। बहरहाल जिस पति ने अपनी पत्नी के लिए दिन रात मेहनत कर उसे पढ़ाया अब उसी पत्नी उसके साथ बेवफाई कर दी और अब यह मामला इलाके में काफी चर्चाओं में बना हुआ है।