Reported By: Niharika sharma
,Indore to Kolkata Direct Flight | Source : IBC24 File Photo
इंदौर। Indore to Hyderabad Direct Flight : इंदौर एयरपोर्ट से विंटर सीजन में लगातार नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा नए साल में इंदौर से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। कंपनी ने उड़ान की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है। इसके बाद हैदराबाद के लिए इंदौर से चार उड़ानों की सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी। वर्तमान में इंडिगो कंपनी द्वारा तीन उड़ानें संचालित की जा रही हैं।
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 दिसंबर से कोलकाता और 15 जनवरी से हैदराबाद की सीधी उड़ान शुरू करेगी। इसके बाद कोलकाता के लिए तीन उड़ानें संचालित होने लगेंगी। विमान कंपनी दोनों उड़ानों की बुकिंग शुरू कर तीन कैटेगरी में बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। उड़ान की संख्या बढ़ने से यात्रियों को अतिरिक्त उड़ान की सुविधा मिल सकेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर से शारजाह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन किया जा रहा है।
वहीं अब इंदौर से घरेलू उड़ानें भी शुरू की गई हैं। दिल्ली, बैंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करने के बाद अब कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस नए साल में बैंकाक की सीधी उड़ान भी शुरू कर सकती है। कंपनी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।