दूसरे चरण में भी बीजेपी ने लहराया परचम, 80% से ज्यादा सीटें जीतने का दावा, कृषि मंत्री ने कही ये बड़ी बात

In the second phase also, BJP waved the flag, claiming to win more than 80% seats, Agriculture Minister said this big thing

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

BJP claimed more than 80 percent victory:भोपाल : मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद से चारो तरफ ख़ुशी का मौहाल है. निकाय चुनाव में मिली जीत से खुश बीजेपी जगह-जगह जश्न मना रही है ।मध्यप्रदेश में हुए इस चुनाव में बीजेपी ने जीत का झंडा फिर से लहराया है । मध्यप्रदेश में सभी उम्मीदवारों का शानदार प्रदर्शन  और जीत के चलते चारो ओर से शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है। प्रदेश के समस्त जिलों में नगरी निकाये चुवाव की मतगणना  समाप्त हो गई है । जीते हुए भाजपा के उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जीते हुए उम्मीदवारों को शुभकामनायें दीं।

यह भी पढ़े; शहर के 83 हजार लोगों की संपत्ति होगी कुर्क! कर रहे है ये बड़ी गलती, कहीं आप भी नहीं है इसमें शामिल

कृषि मंत्री कमल पटेल ने जीते हुए प्रत्याशियों को दी बधाई

BJP claimed more than 80 percent victory:किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्थानीय नगरीय चुनाव के द्वितीय चरण में भाजपा के जीते प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक पार्षद और महापौरो  को जीत मिली है।जो कि ऐतिहासिक है। सत्ता और संगठन के समन्वय के कारण ही जीत हासिल हुई है।मंत्री पटेल ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मोदी मंत्र को अपनाने के कारण ही हमने जनता का विश्वास जीता है।

ताजा खबर