In this big district of the state, who will be the rightful owner of the chair

प्रदेश के इस बड़े जिले में नगर निगम की कुर्सी का कौन होगा असली हकदार, भाजपा ने पार्षदों को भेजा होटल

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : August 9, 2022/12:53 pm IST

Jabalpur Municipal Corporation President : जबलपुर- महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद अब नगर निगम अध्यक्ष पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। वैसे तो सदन में भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत है उसके पास 44 पार्षदों के साथ एक निर्दलीय पार्षद का भी समर्थन हासिल है वही कांग्रेस की बात करें तो वह अंक गणित में भाजपा से बहुत पीछे है । यदि कांग्रेस के 26 पार्षदों के साथ अन्य 8 पार्षदों को भी जोड़ दिया जाए तो संख्या 34 पर पहुंचती है वही सदन में अध्यक्ष बनाने के लिए 40 पार्षदों की आवश्यकता होगी ऐसे में बिना तोड़-फोड़ की राजनीति करें कांग्रेस अपना अध्यक्ष नहीं बना सकती ।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : BJP-JDU में तोड़ तय! नीतीश कुमार की पार्टी ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए मांगा समय, बैठक के लिए पहुंच रहे पार्टी नेता

Jabalpur Municipal Corporation President : इसी बात को समझते हुए भाजपा ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और अपने सभी पार्षदों को बिलहरी स्थित विजिन महल होटल में रुकवाया हुआ है शपथ ग्रहण के बाद लगभग 4 बजे भाजपा द्वारा अपने सभी पार्षदों को सीधे होटल भेज दिया गया ताकि तोड़फोड़ को रोका जा सके वैसे तो भाजपा के पास संख्या बल मजबूत है लेकिन कांग्रेस से महापौर बने जगत बहादुर सिंह के व्यक्तिगत संबंध और बार-बार दलगत राजनीति से उठकर काम करने की इच्छा शक्ति भाजपा में टूट कर डर पैदा कर रही है कल हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भाजपा नेताओं द्वारा बहिष्कार किया गया था लेकिन आज जब भाजपा के पार्षदों ने शपथ ली उस दौरान अन्नू और कांग्रेस विधायकों के वहां पहुंचने के बाद भाजपा में डर बढ़ गया है जिसके चलते भाजपा ने अपने पार्षदों को बाड़े बंदी में कर दिया है वहीं कांग्रेस के पार्षद सोमवार की रात तक अपने अपने घरों में थे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें