छात्रों का बड़ा तोहफा! इस मेडिकल कॉलेज में बढ़ाई गई MBBS की सीटें

Increased seats in Netaji Subhash Chandra Bose Medical College जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ाई गई|

  •  
  • Publish Date - March 16, 2023 / 09:28 AM IST,
    Updated On - March 16, 2023 / 09:29 AM IST

Increased seats in Netaji Subhash Chandra Bose Medical College

Increased seats in NSCB Medical College : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जिले जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़ाई गई। एमबीबीएस की सीटें 150 से अब बढ़कर 250 होंगी। एनएमसी ने निरीक्षण के बाद दी 70 नई सीटों को हरी झंडी दिखाई। अब नए सत्र से बढ़ी हुई सीटों पर दाखिला शुरू होगा।

Read more: नर्सिंग स्टाफ ने परिजनों से कर दी इस चीज की डिमांड, मांग पूरी नहीं होने पर बच्चा देने से किया इंकार 

Increased seats in NSCB Medical College : बता दें कि मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची एमसीआई की टीम ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की स्वीकृति मिल गई है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम के सदस्य नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स से मुखातिब हुए। प्रत्येक विभाग में फैकल्टी लिस्ट चैक की। उसके बाद फैकल्टी की हेड काउंटिंग की। इसके बाद अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

Read more: चैत्र नवरात्रि में करें मां कालरात्रि की पूजा, इन राशि वालों पर बरसाएंगी भरपूर कृपा, धन-दौलत में होगी अपार वृद्धि 

देश में मेडिकल कॉलेज की कुल सीटें

NEET काउसलिंग संस्थान के प्रकार और उसके शासी निकाय के आधार पर केंद्रीय और राज्य स्तर पर आयोजित किया जाता है। राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद के अनुसार भारत में लगभग 604 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 290 सरकारी हैं, 265 निजी हैं और शेष 49 डीम्ड मेडिकल कॉलेज हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें