नर्सिंग स्टाफ ने परिजनों से कर दी इस चीज की डिमांड, मांग पूरी नहीं होने पर बच्चा देने से किया इंकार

Nursing staff refused to give child to relatives अस्पताल प्रबंधन तक आया और नर्सिंग स्टाफ द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायते

  •  
  • Publish Date - March 16, 2023 / 08:11 AM IST,
    Updated On - March 16, 2023 / 08:44 AM IST

Nursing staff refused to give child

Nursing staff refused to give child to relatives: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी का हमीदिया अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आया। अब यहाँ बच्चे के जन्म के बाद नेग ना देने पर आया ने बच्चा परिजनों को सौंपने से इंकार कर दिया। परिजनों ने जब इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की तो वह भी चौंक गया। मामला सामने आते ही प्रबंधन ने आया को सस्पेंड कर दिया।

Read more: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 8वां बैठक, हंगामेदार हो सकती हैं सदन की कार्यवाही

हालाँकि अस्पताल प्रबंधन तक आया और नर्सिंग स्टाफ द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायते सामने आती है लेकिन पैसे न देने पर बच्चा ही न दिए जाने की यह शिकायत सुनकर अधिकारी भी हैरान रह गए। यह मामला बुधवार का है, परिजनों की माने तो अस्पताल के गायनी डिपार्टमेंट में बच्चे के जन्म के बाद आया ने एक हजार 51 रूपये का नेग मांगा।

Read more: चैत्र नवरात्रि में करें मां कालरात्रि की पूजा, इन राशि वालों पर बरसाएंगी भरपूर कृपा, धन-दौलत में होगी अपार वृद्धि 

Nursing staff refused to give child to relatives: परिजनों ने पहले बच्चा देखने की बात कही लेकिन आया ने पहले पैसे देने की मांग की और फिर पैसे न मिलने पर बच्चा देने से ही इंकार कर दिया, जिसके बाद परिजन अस्पताल प्रबंधन के पास पहुंचे और मामले की शिकायत की। प्रबंधन ने तत्काल आया को सस्पेंड कर दिया। अस्पताल में पिछले तीन महीनो में आया को पैसे मांगने पर सस्पेंड करने का यह चौथा मामला है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें