देश में बढ़ता साइबर अपराध बना पुलिस के लिए चुनौती, राजधानी में दिग्गज करेंगे 10 दिन मंथन

Increasing cyber crime in the country becomes a challenge for the police, veterans will brainstorm for 10 days in the capital

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

Cyber police became active in MP elections 2023

Increasing cyber crime in the country becomes a challenge for the police: भोपाल : देश में लगातार साइबर अपराध बढ़ रहा है। देश की सुरक्षा और अर्थव्यस्था में क्रिप्टो करेंसी साइबर पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के लिए भी क्रिप्टो करेंसी चिंता का विषय बन गया है। मध्यप्रदेश से भी क्रिप्टो करेंसी के जरिए गलत तरीके से विदेशी में लेन-देन हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद मध्यप्रदेश साइबर पुलिस के मुखिया एडीजी योगेश देशमुख ने दी। दरअसल, राजधानी में आज देश के तमाम साइबर एक्सपर्ट..सरकार के लिए काम करने वाले हैकर्स और पुलिस अधिकारी का जमावड़ा होने वाला है।

यह भी पढ़े: अभिनेता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया

साइबर अपराधों को काम करने के लिए बनाई जाएगी नीति

Increasing cyber crime in the country becomes a challenge for the police: भोपाल में साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एडं इंटेलिजेंस समित 2022 का आयोजन किया जा रहा है। साइबर अपराध को लेकर यह समिट देश में हुई अब तक की सबसे बड़ी समित है। जिसमें तमाम अधिकारी और एक्सपर्ट लगातार बढ़ते साइबर क्राइम अपराधों को रोकने के लिए डाटा के साथ विचार मंथन करेंगे। मध्यप्रदेश साइबर पुलिस के एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी को लेकर देश-विदेश में स्पष्ट प्रावधान भी नहीं है..और तेजी से साइबर अपराध बढ़ता ही जा रहा है। देश की सबसे बड़ी समिट 2022 में तमाम एक्सपर्ट और अधिकारी नॉलेज और डाटा शेयरिंग, टेक्नालॉजी समेत कई पहलुओं पर विचार मंथन किया जाएगा। वही इस दौरान साइबर अपराधों को कम करने के लिए संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर की नीति बनाई जाएगी। तकि देश और प्रदेश में इस तरह की ठगी काम हो सके।