Home » Madhya Pradesh » India News 4 April Live Update: Ram Navami violence was pre-planned as bombs are not made in a day: BJP state president
कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं: जेडीएस सुप्रीमो देवेगौड़ा
No alliance with Congress: JDS Supremo Deve Gowda
Read @ANI Story | https://t.co/6vu7cXVHrd#JDS #DeveGowda #Congress pic.twitter.com/uVhsrRdr7y
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
भारत अपने रूसी मूल के S-400 वायु रक्षा प्रणाली की पहली फायरिंग "जल्द" करेगा
India to carry out maiden firing of its Russian-origin S-400 air defence system "soon"
Read @ANI Story | https://t.co/glxVjqHuKT#Russia #S400 #India #defence pic.twitter.com/CKOLeARccX
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
आजाद ने पीएम मोदी को बताया राजनेता, कहा- कांग्रेस का जनता के बीच कोई प्रभाव नहीं
Azad calls PM Modi a statesman, says Congress has no influence among masses
Read @ANI Twitter | https://t.co/K9ulXizQ5z#GhulamNabiAzad #PMModi #Congress pic.twitter.com/Nza7vNVOpY
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
भारत, भूटान साझा सुरक्षा हितों को लेकर निकट संपर्क में हैं: भूटान पीएम के बयान पर विदेश मंत्रालय
India, Bhutan remain in close touch over shared security interests: MEA on Bhutan PM's statement
Read @ANI Story | https://t.co/1U2eussBZ9#India #Bhutan #MEA #VinayMohanKwatra pic.twitter.com/1e0ghQax9f
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
आजाद ने पीएम मोदी को बताया राजनेता, कहा- कांग्रेस का जनता के बीच कोई प्रभाव नहीं
Azad calls PM Modi a statesman, says Congress has no influence among masses
Read @ANI Twitter | https://t.co/K9ulXizQ5z#GhulamNabiAzad #PMModi #Congress pic.twitter.com/Nza7vNVOpY
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
पेटीएम यूपीआई लाइट ने अब तक 10 मिलियन लेनदेन के साथ 4 मिलियन उपयोगकर्ताओं को पार कर लिया है
Paytm UPI Lite crosses 4 mn users with 10 mn transactions so far
Read @ANI Story | https://t.co/cYF4CO8Tkq#PaytmUPILite #Crosses #FourMnUsers #TenMnTransactions pic.twitter.com/h2ojjyaWM6
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
"सीएम को कोई पछतावा नहीं है ..." AIMIM प्रमुख ओवैसी ने बिहार में सांप्रदायिक झड़पों को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला किया
"CM has no remorse..." AIMIM chief Owaisi attacks Nitish Kumar govt over communal clashes in Bihar
Read @ANI Story | https://t.co/uEXGpdEv7q#Owaisi #NitishKumar #Bihar #BiharClash pic.twitter.com/iYSOCEoepC
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
रामनवमी की हिंसा पूर्व नियोजित थी, क्योंकि बम एक दिन में नहीं बनते...राज्यपाल ने हमें रिषड़ा और उसके आस-पास इलाकों में जाने से मना किया इसलिए हम वहां नहीं जाएंगे लेकिन अगर कल की तरह वहां फिर हिंसा हुई तो हमें धरने पर बैठना पड़ेगा: प. बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार
हमने राज्यपाल से मुलाकात कर तत्काल केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की है क्योंकि पुलिस कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रही है: प. बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार
जितेंद्र गोगी की हत्या होने के बाद इसके गैंग की कमान दीपक पहल ने संभाल रखी थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने FBI और मेक्सिको पुलिस की मदद से दीपक पहल को मेक्सिको में गिरफ़्तार किया है। कल सुबह इसे लेकर हमारी टीम दिल्ली पहुंच जाएगी: एच.जी.एस. धालीवाल, स्पेशल CP, दिल्ली पुलिस
अंबिकापुरः रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक शख्स से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस शख्स के साथ मारपीट कर रहे हैं वह सहकारी बैंक का कर्मचारी है। इस मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी ने अंबिकापुर संभागीय कार्यालय में की शिकायत की है।
जब से PM मोदी ने PM पद की ज़िम्मेदारी संभाली है तब से वे विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के लिए तेलंगाना आते रहे हैं। मोदी जी गैर राजनीतिक भाव से विकास कार्यक्रम के लिए पहले भी तेलंगाना आ चुके हैं, अब भी आ रहे हैं और आगे भी आएंगे: PM मोदी का हैदराबाद दौरा राजनीतिक रूप से प्रेरित होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, हैदराबाद
कर्नाटक के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच एक सर्वे किसी एजेंसी द्वारा कराई गई है। सर्वे में एच.डी. कुमारस्वामी सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JD(S) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा
मुंगेर(बिहार): पुलिस ने हावड़ा हिंसा के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया। राजेश कुमार, SDPO, मुंगेर ने बताया, "आरोपी सुमित को आज सुबह गिरफ्तार किया गया है, ये कासिम बाजार थाने इलाके के मक्ससपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था। वहीं से इसको गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज़ है। बंगाल में आगे की प्रक्रिया की जाएगी।"
पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
डॉक्टर्स की 2-3 मांगे हमने मान ली है। 50 से कम बेड वाले अस्पतालों में यह बिल लागू नहीं होगा, जबकि बाकी अस्पतालों में यह लागू होगा। राजस्थान सरकार इस बिल को वापस नहीं लेने वाली है: राइट टू हेल्थ बिल पर राजस्थान सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा, कोटा
लगातार अतिक्रमण हो रहा है, जगहों का नाम बदला जा रहा है। इससे पहले राहुल गांधी भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं। सरकार को सीमा के मामले में चुप नहीं रहना चाहिए: चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली
भारत सरकार राष्ट्रहित से संबंधित सभी मुद्दों और स्थितियों पर बारिकी से नज़र बनाए हुए है। इनकी सुरक्षा के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे। भारत और भूटान सुरक्षा हित सहित सभी साझा हितों के लिए एक साथ मिलकर काम करते रहेंगे: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा
उन्होंने (उद्धव ठाकरे) जो भाषा का इस्तेमाल किया उससे नीचे की भाषा मुझे आती है लेकिन मैं उपयोग नहीं करूंगा। उद्धव ठाकरे निराश हैं वो ढाई साल मुख्यमंत्री रहें लेकिन घर से बाहर नहीं निकले, घर से ही कार्य किया और जनता के बीच में कभी नहीं गए। वो ऐसे कमजोर मुख्यमंत्री थे जिनके दो मंत्री जेल में चल गए थे लेकिन फिर भी वो उनसे इस्तीफा नहीं ले पाए क्योंकि उन्हें कुर्सी जाने का डर था। ऐसे व्यक्ति को मैं महत्व नहीं देता जो सत्ता के लिए विचार छोड़ देते हैं:महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नागपुर
कांग्रेस 4 गारंटी देने की घोषणा करती है। गृह लक्ष्मी योजना जिसमें परिवार की मुखिया महिला को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे, गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेस की केंद्रीय चयन समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की आज बैठक हुई। सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची तैयार कर ली है जिसे आज जारी कर दिया जाएगा: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, दिल्ली
ये(BJP) लोग रामनवमी की शोभायात्रा में राम का नाम बदनाम करने के लिए हावड़ा में बुलडोजर लेकर गए, ट्रैक्टर और बंदूक लेकर गए, इनके पास पुलिस की इजाज़त नहीं थी। ज़बरदस्ती इन्होंने फल-सब्जी की दुकाने जला दी, लोगों के घर जला दिए। हावड़ा में शांति हुई तो दूसरे दिन ये(BJP) लोग रिशड़ा चले गए। ये लोग धर्म के नाम पर धर्म को बदनाम कर रहे हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुझे हर वक़्त अलर्ट रहना होता कि भाजपा कब कहां जाकर दंगा कर दे। ये लोग समझते नहीं हैं बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते। दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है। हम दंगा नहीं करते हैं, आम लोग दंगा नहीं करती है, भाजपा से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं। रामनवमी में जिस युवक की तस्वीर हथियार लेकर देखी गई थी, ऐसा ही सीपीएम करती थी। क्या आप सीपीएम का अत्याचार भूल गए हैं? : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे हम सख्ती से हटाएंगे। हमने सभी को कहा है कि ऐसी जगहों से खुद ही हटा लें अन्यथा सरकार हटाएगी। UCC पर काफी काम हो गया है और हमारी कमेटी उस पर अंतिम मसौदे को तैयार करने के लिए आगे बढ़ रही है। इस पर कार्य अगले 2-3 महिनों में पूरा हो जाएगा: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मालूम था कि नालंदा एक संवेदनशील जिला है, फिर भी ये हुआ। तो ये जो भी कुछ बिहार में हुआ उसकी जिम्मेदारी बिहार सरकार पर आती है। उन्हें मालूम था कि वहां हिंसा हो सकता है क्योंकि 2016 में भी इस तरह का हिंसा नालंदा में हुआ था। उन्हें इन सब से कोई तकलीफ नहीं हो रही है, वो कल इफ्तार में भी चले गए। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मुसलमानों में डर पैदा करना चाहते हैं: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद, तेलंगाना
पुलिस ने हमें हाइवे पर रोक दिया है, धारा 144 आज सुबह हमारे धरना को देखते हुए लगाई गई है। हम राज्यपाल से मिलेंगे और मामले में केंद्रीय जांच की मांग करेंगे। हमने कोर्ट में भी केस किया है। पुलिस पूरी तरह से तृणमूल की कैडर की तरह काम कर रही है: पुलिस द्वारा उनके काफिले को रोके जाने पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, हुगली
जब भी किसी राज्य में हिंसा होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर आती है। बिहारशरीफ में मदरसा अजीजिया को आग के हवाले किया गया, एक मस्जिद के मीनार को तोड़ा गया और मुस्लिमों की दुकानों को निशाना बनाया गया तो इससे साफ पता चलता है कि इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश हुई है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी,हैदराबाद, तेलंगाना
उनका (सरकार) मामला बहुत कमज़ोर था और जो भी राहुल गांधी ने कहा वह चुनावी भाषण में कहा था और चुनावी भाषण में मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया है वह सबको पता है। राहुल गांधी न कभी नहीं कहा की सारे मोदी चोर हैं। इस मामले में दोनों व्याख्याएं समझनी चाहिए: कांग्रेस सांसद शशि थरूर
भोपाल। 6 अप्रैल को बीजेपी मनाएगी पार्टी का स्थापना दिवस। मप्र बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान- 6 अप्रैल को बूथ बूथ पर ध्वज फहराया जाएगा। दीवार लेखन का काम भी मंडल स्तर और बूथ स्तर के कार्यकर्ता करेंगे। प्रदेश भर के 64100 बूथ पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन बूथ पर बड़े पदाधिकारी भी पहुंचकर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना जायेगा। प्रदेश कार्यालय के साथ साथ मंडल और ब्लॉक कार्यालय तक साज सज्जा की जाएगी।
छतरपुर। नायब तहसीलदार और पटवारी के साथ मारपीट। अवैध निर्माण रोकने गए थे नायब तहसीलदार और पटवारी। अवैध निर्माण करने वाले चांदसी डॉक्टर ने की मारपीट। बमीठा थानाक्षेत्र के झमटुली की घटना। घटना में नायब तहसीलदार नारायण कोरी। पटवारी शीतल शिवहरे को आईं चोटें। पुलिस ने किया मामला दर्ज।
मुरैना। SI राजकुमार चाहर का दबंगई करते हुए वीडियो वायरल। शराब के नशे में सड़क पर कर रहे थे गाड़ियों की जांच। युवक की कॉलर पकड़कर मारपीट करते देख रहा SI। पटवारी की परीक्षा देकर भोपाल से लौटा था युवक। स्टेशन रोड थाने में पदस्थ हैं SI राजकुमार चाहर। पुलिस अधिकारियों ने दिए मामले की जांच के निर्देश।
मुरैना। भाजपा के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार बैठे धरने पर। पीएचई कार्यालय के बाहर भ्रष्टाचार को लेकर बैठे धरने पर। नल जल योजना में अधिकारियों और ठेकेदारों पर लगाया सांठगांठ का आरोप। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप। बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की होनी चाहिए जांच। 2020 से पीएचई विभाग में अरबों रुपए का हुआ है भ्रष्टाचार। पीएचई के अधिकारी ऑफिस को छोड़कर मौके से हुए गायब।
खंडवा। सीएम शिवराज सिंह की सभा आज। सभा के पहले युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में। रोड शो के दौरान सीएम को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे कार्यकर्ता। निगम नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकित पाठक सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में।
ग्वालियर। युवक ने केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का किया प्रयास। SP कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान किया प्रयास। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को बचाया। पीड़ित युवक का आरोप पड़ोसी कर रहा है उसे प्रताड़ित। पड़ोसी युवक को छेड़छाड़ के आरोप में फंसा देने की दे रहा था धमकी। 5 साल से हो रहा है परेशान। पुलिस युवक से पूछताछ कर कार्रवाई में जुटी।
India News 4 April Live Update: रामनवमी की हिंसा पूर्व नियोजित थी, क्योंकि बम एक दिन में नहीं बनते…राज्यपाल ने हमें रिषड़ा और उसके आस-पास इलाकों में जाने से मना किया इसलिए हम वहां नहीं जाएंगे लेकिन अगर कल की तरह वहां फिर हिंसा हुई तो हमें धरने पर बैठना पड़ेगा: प. बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार
रामनवमी की हिंसा पूर्व नियोजित थी, क्योंकि बम एक दिन में नहीं बनते…राज्यपाल ने हमें रिषड़ा और उसके आस-पास इलाकों में जाने से मना किया इसलिए हम वहां नहीं जाएंगे लेकिन अगर कल की तरह वहां फिर हिंसा हुई तो हमें धरने पर बैठना पड़ेगा: प. बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार pic.twitter.com/iYwOu73Ysz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2023
India News 4 April Live Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। आज की इस बैठक में कई अहम प्जिरस्सतावों पर मुहर लगी। शिवराज कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। सबसे पहले कैबिनेट में इंदौर में हुई दुखद घटना पर 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। आज की बैठक में सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति मिली है। पीएम श्री विद्यालयों के खोले जाने के लिए सैद्धांतिक समिति। फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजा जाएगा। सरकार चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। खाद का एडवांस उठाव होगा। लाडली बहना योजना का पंजीयन जनता का अभियान बन गया है। अब तक 47 लाख पंजीयन हो चुके हैं। प्रदेश में शराब दुकानों के अहाते बंद हो चुके है। ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा। बोरवेल, कुआं, बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर संबंधितों पर FIR। 4 अप्रैल को अंबेडकर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। 16 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर महाकुंभ के नाम से ग्वालियर में होगा।
कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं: जेडीएस सुप्रीमो देवेगौड़ा
No alliance with Congress: JDS Supremo Deve Gowda
Read @ANI Story | https://t.co/6vu7cXVHrd#JDS #DeveGowda #Congress pic.twitter.com/uVhsrRdr7y
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
भारत अपने रूसी मूल के S-400 वायु रक्षा प्रणाली की पहली फायरिंग "जल्द" करेगा
India to carry out maiden firing of its Russian-origin S-400 air defence system "soon"
Read @ANI Story | https://t.co/glxVjqHuKT#Russia #S400 #India #defence pic.twitter.com/CKOLeARccX
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
आजाद ने पीएम मोदी को बताया राजनेता, कहा- कांग्रेस का जनता के बीच कोई प्रभाव नहीं
Azad calls PM Modi a statesman, says Congress has no influence among masses
Read @ANI Twitter | https://t.co/K9ulXizQ5z#GhulamNabiAzad #PMModi #Congress pic.twitter.com/Nza7vNVOpY
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
भारत, भूटान साझा सुरक्षा हितों को लेकर निकट संपर्क में हैं: भूटान पीएम के बयान पर विदेश मंत्रालय
India, Bhutan remain in close touch over shared security interests: MEA on Bhutan PM's statement
Read @ANI Story | https://t.co/1U2eussBZ9#India #Bhutan #MEA #VinayMohanKwatra pic.twitter.com/1e0ghQax9f
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
आजाद ने पीएम मोदी को बताया राजनेता, कहा- कांग्रेस का जनता के बीच कोई प्रभाव नहीं
Azad calls PM Modi a statesman, says Congress has no influence among masses
Read @ANI Twitter | https://t.co/K9ulXizQ5z#GhulamNabiAzad #PMModi #Congress pic.twitter.com/Nza7vNVOpY
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
पेटीएम यूपीआई लाइट ने अब तक 10 मिलियन लेनदेन के साथ 4 मिलियन उपयोगकर्ताओं को पार कर लिया है
Paytm UPI Lite crosses 4 mn users with 10 mn transactions so far
Read @ANI Story | https://t.co/cYF4CO8Tkq#PaytmUPILite #Crosses #FourMnUsers #TenMnTransactions pic.twitter.com/h2ojjyaWM6
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
"सीएम को कोई पछतावा नहीं है ..." AIMIM प्रमुख ओवैसी ने बिहार में सांप्रदायिक झड़पों को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला किया
"CM has no remorse..." AIMIM chief Owaisi attacks Nitish Kumar govt over communal clashes in Bihar
Read @ANI Story | https://t.co/uEXGpdEv7q#Owaisi #NitishKumar #Bihar #BiharClash pic.twitter.com/iYSOCEoepC
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2023
रामनवमी की हिंसा पूर्व नियोजित थी, क्योंकि बम एक दिन में नहीं बनते...राज्यपाल ने हमें रिषड़ा और उसके आस-पास इलाकों में जाने से मना किया इसलिए हम वहां नहीं जाएंगे लेकिन अगर कल की तरह वहां फिर हिंसा हुई तो हमें धरने पर बैठना पड़ेगा: प. बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार
हमने राज्यपाल से मुलाकात कर तत्काल केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की है क्योंकि पुलिस कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रही है: प. बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार
जितेंद्र गोगी की हत्या होने के बाद इसके गैंग की कमान दीपक पहल ने संभाल रखी थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने FBI और मेक्सिको पुलिस की मदद से दीपक पहल को मेक्सिको में गिरफ़्तार किया है। कल सुबह इसे लेकर हमारी टीम दिल्ली पहुंच जाएगी: एच.जी.एस. धालीवाल, स्पेशल CP, दिल्ली पुलिस
अंबिकापुरः रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक शख्स से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस शख्स के साथ मारपीट कर रहे हैं वह सहकारी बैंक का कर्मचारी है। इस मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी ने अंबिकापुर संभागीय कार्यालय में की शिकायत की है।
जब से PM मोदी ने PM पद की ज़िम्मेदारी संभाली है तब से वे विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के लिए तेलंगाना आते रहे हैं। मोदी जी गैर राजनीतिक भाव से विकास कार्यक्रम के लिए पहले भी तेलंगाना आ चुके हैं, अब भी आ रहे हैं और आगे भी आएंगे: PM मोदी का हैदराबाद दौरा राजनीतिक रूप से प्रेरित होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, हैदराबाद
कर्नाटक के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच एक सर्वे किसी एजेंसी द्वारा कराई गई है। सर्वे में एच.डी. कुमारस्वामी सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JD(S) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा
मुंगेर(बिहार): पुलिस ने हावड़ा हिंसा के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया। राजेश कुमार, SDPO, मुंगेर ने बताया, "आरोपी सुमित को आज सुबह गिरफ्तार किया गया है, ये कासिम बाजार थाने इलाके के मक्ससपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था। वहीं से इसको गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज़ है। बंगाल में आगे की प्रक्रिया की जाएगी।"
पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
डॉक्टर्स की 2-3 मांगे हमने मान ली है। 50 से कम बेड वाले अस्पतालों में यह बिल लागू नहीं होगा, जबकि बाकी अस्पतालों में यह लागू होगा। राजस्थान सरकार इस बिल को वापस नहीं लेने वाली है: राइट टू हेल्थ बिल पर राजस्थान सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा, कोटा
लगातार अतिक्रमण हो रहा है, जगहों का नाम बदला जा रहा है। इससे पहले राहुल गांधी भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं। सरकार को सीमा के मामले में चुप नहीं रहना चाहिए: चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली
भारत सरकार राष्ट्रहित से संबंधित सभी मुद्दों और स्थितियों पर बारिकी से नज़र बनाए हुए है। इनकी सुरक्षा के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे। भारत और भूटान सुरक्षा हित सहित सभी साझा हितों के लिए एक साथ मिलकर काम करते रहेंगे: विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा
उन्होंने (उद्धव ठाकरे) जो भाषा का इस्तेमाल किया उससे नीचे की भाषा मुझे आती है लेकिन मैं उपयोग नहीं करूंगा। उद्धव ठाकरे निराश हैं वो ढाई साल मुख्यमंत्री रहें लेकिन घर से बाहर नहीं निकले, घर से ही कार्य किया और जनता के बीच में कभी नहीं गए। वो ऐसे कमजोर मुख्यमंत्री थे जिनके दो मंत्री जेल में चल गए थे लेकिन फिर भी वो उनसे इस्तीफा नहीं ले पाए क्योंकि उन्हें कुर्सी जाने का डर था। ऐसे व्यक्ति को मैं महत्व नहीं देता जो सत्ता के लिए विचार छोड़ देते हैं:महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नागपुर
कांग्रेस 4 गारंटी देने की घोषणा करती है। गृह लक्ष्मी योजना जिसमें परिवार की मुखिया महिला को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे, गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेस की केंद्रीय चयन समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की आज बैठक हुई। सर्वसम्मति से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची तैयार कर ली है जिसे आज जारी कर दिया जाएगा: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, दिल्ली
ये(BJP) लोग रामनवमी की शोभायात्रा में राम का नाम बदनाम करने के लिए हावड़ा में बुलडोजर लेकर गए, ट्रैक्टर और बंदूक लेकर गए, इनके पास पुलिस की इजाज़त नहीं थी। ज़बरदस्ती इन्होंने फल-सब्जी की दुकाने जला दी, लोगों के घर जला दिए। हावड़ा में शांति हुई तो दूसरे दिन ये(BJP) लोग रिशड़ा चले गए। ये लोग धर्म के नाम पर धर्म को बदनाम कर रहे हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुझे हर वक़्त अलर्ट रहना होता कि भाजपा कब कहां जाकर दंगा कर दे। ये लोग समझते नहीं हैं बंगाल के लोग दंगा पसंद नहीं करते। दंगा करना बंगाल की संस्कृति नहीं है। हम दंगा नहीं करते हैं, आम लोग दंगा नहीं करती है, भाजपा से नहीं हो पाता तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं। रामनवमी में जिस युवक की तस्वीर हथियार लेकर देखी गई थी, ऐसा ही सीपीएम करती थी। क्या आप सीपीएम का अत्याचार भूल गए हैं? : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे हम सख्ती से हटाएंगे। हमने सभी को कहा है कि ऐसी जगहों से खुद ही हटा लें अन्यथा सरकार हटाएगी। UCC पर काफी काम हो गया है और हमारी कमेटी उस पर अंतिम मसौदे को तैयार करने के लिए आगे बढ़ रही है। इस पर कार्य अगले 2-3 महिनों में पूरा हो जाएगा: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मालूम था कि नालंदा एक संवेदनशील जिला है, फिर भी ये हुआ। तो ये जो भी कुछ बिहार में हुआ उसकी जिम्मेदारी बिहार सरकार पर आती है। उन्हें मालूम था कि वहां हिंसा हो सकता है क्योंकि 2016 में भी इस तरह का हिंसा नालंदा में हुआ था। उन्हें इन सब से कोई तकलीफ नहीं हो रही है, वो कल इफ्तार में भी चले गए। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मुसलमानों में डर पैदा करना चाहते हैं: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद, तेलंगाना
पुलिस ने हमें हाइवे पर रोक दिया है, धारा 144 आज सुबह हमारे धरना को देखते हुए लगाई गई है। हम राज्यपाल से मिलेंगे और मामले में केंद्रीय जांच की मांग करेंगे। हमने कोर्ट में भी केस किया है। पुलिस पूरी तरह से तृणमूल की कैडर की तरह काम कर रही है: पुलिस द्वारा उनके काफिले को रोके जाने पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, हुगली
जब भी किसी राज्य में हिंसा होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर आती है। बिहारशरीफ में मदरसा अजीजिया को आग के हवाले किया गया, एक मस्जिद के मीनार को तोड़ा गया और मुस्लिमों की दुकानों को निशाना बनाया गया तो इससे साफ पता चलता है कि इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश हुई है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी,हैदराबाद, तेलंगाना
उनका (सरकार) मामला बहुत कमज़ोर था और जो भी राहुल गांधी ने कहा वह चुनावी भाषण में कहा था और चुनावी भाषण में मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया है वह सबको पता है। राहुल गांधी न कभी नहीं कहा की सारे मोदी चोर हैं। इस मामले में दोनों व्याख्याएं समझनी चाहिए: कांग्रेस सांसद शशि थरूर
भोपाल। 6 अप्रैल को बीजेपी मनाएगी पार्टी का स्थापना दिवस। मप्र बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान- 6 अप्रैल को बूथ बूथ पर ध्वज फहराया जाएगा। दीवार लेखन का काम भी मंडल स्तर और बूथ स्तर के कार्यकर्ता करेंगे। प्रदेश भर के 64100 बूथ पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन बूथ पर बड़े पदाधिकारी भी पहुंचकर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना जायेगा। प्रदेश कार्यालय के साथ साथ मंडल और ब्लॉक कार्यालय तक साज सज्जा की जाएगी।
छतरपुर। नायब तहसीलदार और पटवारी के साथ मारपीट। अवैध निर्माण रोकने गए थे नायब तहसीलदार और पटवारी। अवैध निर्माण करने वाले चांदसी डॉक्टर ने की मारपीट। बमीठा थानाक्षेत्र के झमटुली की घटना। घटना में नायब तहसीलदार नारायण कोरी। पटवारी शीतल शिवहरे को आईं चोटें। पुलिस ने किया मामला दर्ज।
मुरैना। SI राजकुमार चाहर का दबंगई करते हुए वीडियो वायरल। शराब के नशे में सड़क पर कर रहे थे गाड़ियों की जांच। युवक की कॉलर पकड़कर मारपीट करते देख रहा SI। पटवारी की परीक्षा देकर भोपाल से लौटा था युवक। स्टेशन रोड थाने में पदस्थ हैं SI राजकुमार चाहर। पुलिस अधिकारियों ने दिए मामले की जांच के निर्देश।
मुरैना। भाजपा के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार बैठे धरने पर। पीएचई कार्यालय के बाहर भ्रष्टाचार को लेकर बैठे धरने पर। नल जल योजना में अधिकारियों और ठेकेदारों पर लगाया सांठगांठ का आरोप। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप। बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की होनी चाहिए जांच। 2020 से पीएचई विभाग में अरबों रुपए का हुआ है भ्रष्टाचार। पीएचई के अधिकारी ऑफिस को छोड़कर मौके से हुए गायब।
खंडवा। सीएम शिवराज सिंह की सभा आज। सभा के पहले युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में। रोड शो के दौरान सीएम को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे कार्यकर्ता। निगम नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकित पाठक सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में।
ग्वालियर। युवक ने केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का किया प्रयास। SP कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान किया प्रयास। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को बचाया। पीड़ित युवक का आरोप पड़ोसी कर रहा है उसे प्रताड़ित। पड़ोसी युवक को छेड़छाड़ के आरोप में फंसा देने की दे रहा था धमकी। 5 साल से हो रहा है परेशान। पुलिस युवक से पूछताछ कर कार्रवाई में जुटी।