देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में ऐप की मदद से ‘ऑन डिमांड’ उठेगा कबाड़

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में ऐप की मदद से 'ऑन डिमांड' उठेगा कबाड़

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 09:35 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 09:35 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), एक अगस्त (भाषा) देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नगर निगम ने अपनी कचरा प्रबंधन प्रणाली को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए एक खास मोबाइल ऐप तैयार कराया है जिसके जरिये घरों और प्रतिष्ठानों से कबाड़ उठाने की सशुल्क सेवा शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के दावे के मुताबिक इंदौर नगर निगम देश का ऐसा पहला शहरी निकाय है जो इस तरह के ऐप के जरिये ‘ऑन डिमांड’ (अनुरोध पर) कबाड़ उठाने की सेवा शुरू करने जा रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को कहा,‘‘हमने घरों और प्रतिष्ठानों से ‘ऑन डिमांड’ कबाड़ उठाने के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार कराया है। हम अगले स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक इस ऐप के जरिये सशुल्क सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।’’

भार्गव ने कहा कि यह नागरिकों के अनुरोध पर कबाड़ उठाने की सशुल्क सेवा के संदर्भ में देश के किसी भी शहरी निकाय का पेश किया जाने वाला अपनी तरह का पहला मोबाइल ऐप होगा।

उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से मिलने वाले अनुरोध पर इलेक्ट्रॉनिक कचरा, पुराना फर्नीचर, कांच का टूटा-फूटा सामान और अन्य तरह का वह कबाड़ उठाया जाएगा जो मौजूदा व्यवस्था के तहत नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों के जरिये जमा नहीं किया जाता।

भार्गव ने बताया कि इस ऐप के जरिये कबाड़ उठवाने के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा।

भाषा हर्ष संतोष

संतोष