Indore drinking water case: दूषित पेयजल से मौतों के बाद एक्शन में प्रशासन, कमिश्नर कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक, इस तरह होगी पानी की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग

Indore drinking water case : बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव (ACS) नीरज मंडलोई, ACS अनुपम राजन, इंदौर संभागायुक्त सुदामा खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Indore drinking water case: दूषित पेयजल से मौतों के बाद एक्शन में प्रशासन, कमिश्नर कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक, इस तरह होगी पानी की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग

Indore drinking water case

Modified Date: January 9, 2026 / 10:24 pm IST
Published Date: January 9, 2026 10:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टंकियों पर इलेक्ट्रॉनिक और कंप्यूटराइज्ड वॉटर एनालिसिस सिस्टम
  • ACS नीरज मंडलोई ने पूरे मामले की स्टेटस रिपोर्ट ली
  • भागीरथपुरा की मुख्य टंकी से 13 जनवरी से पानी की सप्लाई

Indore News:  भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से उपजे संकट के बाद अब प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। (Indore drinking water case) इसी कड़ी में शुक्रवार शाम कमिश्नर कार्यालय में भागीरथपुरा स्टेटस रिव्यू को लेकर एक बड़ी और उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव (ACS) नीरज मंडलोई, ACS अनुपम राजन, इंदौर संभागायुक्त सुदामा खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ACS नीरज मंडलोई ने पूरे मामले की स्टेटस रिपोर्ट ली

बैठक में भागीरथपुरा के वर्तमान हालात, अब तक किए गए कार्यों और आगे की कार्ययोजना को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। ACS नीरज मंडलोई ने पूरे मामले की स्टेटस रिपोर्ट ली, जिसे मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। (Indore drinking water case) अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य स्थिति, जलापूर्ति व्यवस्था और सुधार कार्यों की जानकारी दी।

मीडिया से चर्चा में अपर मुख्य सचिव एवं इंदौर संभाग प्रभारी अनुपम राजन ने कहा कि भागीरथपुरा की घटना से प्रशासन ने अहम सबक लिया है। अब पूरे इंदौर शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था की कंप्यूटराइज्ड मॉनिटरिंग की जाएगी। पानी की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखी जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 ⁠

टंकियों पर इलेक्ट्रॉनिक और कंप्यूटराइज्ड वॉटर एनालिसिस सिस्टम

Indore News: अनुपम राजन ने बताया कि शहर की सभी 105 नर्मदा टंकियों पर इलेक्ट्रॉनिक और कंप्यूटराइज्ड वॉटर एनालिसिस सिस्टम लगाया जाएगा। (Indore drinking water case)  इससे रियल टाइम में पानी की गुणवत्ता की जांच और निगरानी संभव होगी। उच्चस्तरीय बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में नगर निगम के सभी बोरवेल को पूरी तरह सील किया जाएगा।

भागीरथपुरा की मुख्य टंकी से 13 जनवरी से पानी की सप्लाई

प्रशासन ने जानकारी दी कि भागीरथपुरा की मुख्य टंकी से 13 जनवरी से पानी की सप्लाई पुनः शुरू की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इसके साथ ही शहर की पेयजल सप्लाई लाइनों में मौजूद सभी लीकेज को दुरुस्त करने का व्यापक अभियान चलाया जाएगा। (Indore drinking water case) बैठक में यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में शुद्ध पेयजल सुनिश्चित करने को लेकर एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहे हैं।

इस अभियान के तहत प्रदेशभर के सभी पेयजल सप्लाई स्रोतों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि आमजन को सुरक्षित और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सके। (Indore drinking water case) इस अहम बैठक में ACS नीरज मंडलोई और इंदौर संभाग प्रभारी ACS अनुपम राजन के साथ कमिश्नर, कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया है कि भागीरथपुरा मामला अब प्रदेश स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है और भविष्य में ऐसी लापरवाही रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com