Jeetu Patwari PC : स्वच्छता में नंबर वन इंदौर अब लोकतंत्र की हत्या में अव्वल… जानें जीतू पटवारी ने क्यों कही ये बात
स्वच्छता में नंबर वन इंदौर अब लोकतंत्र की हत्या में अव्वल... Indore number one in cleanliness now tops in murder of democracy: Jitu Patwari
Jeetu Patwari PC
इंदौरः Jeetu Patwari PC मध्यप्रदेश की इंदौर संसदीय सीट पर कांग्रेस की तरफ से घोषित प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लिए जाने के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया। इस दौरान पटवारी ने भाजपा पर एक बार फिर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या में इंदौर शहर अव्वल है। पहले बूथ कैप्चरिंग होती थी, फिर विधायकों की दलबदली और खरीदी होने लगी है। कल बीजेपी ने स्वच्छ शहर को अस्वच्छ कर दिया। कल की घटना ने इंदौर को कलंकित कर दिया है। भाजपा के कारण वोट की ताकत और संविधान अब खतरे में है। इंदौर शहर की जनता को जागना चाहिए। बीजेपी ने चुनाव लड़ने का अधिकार ही छीन लिया है। राजनीतिक माफियों का अब इंदौर में भी खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस ने कल की घटना को गंभीरता से लिया है।
Jeetu Patwari PC पटवारी ने कहा कि कांग्रेस तो अब चुनाव नहीं लड़ रही है। कांग्रेस का फॉर्म ही अस्वीकार हो गया है। मैं यह नहीं कहूंगा कि चुनाव को बहिष्कार करिए। वोट दीजिए आपका अधिकार है, लेकिन नोटा का भी ऑप्शन है। मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि मेरे इंदौर को आप लोग बचा लीजिए। मेरी जनता को आप लोग बचा लो। मुझे कल रात भर नींद नहीं आई।
ननि घोटाले को लेकर कही ये बात
नगर निगम घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि नगर निगम में 100 करोड़ का घोटाला होता है और किसी को पता नहीं चलता है। नगर निगम में यूंही बिना कमीशन काम नहीं होता है।

Facebook



