हाईप्रोफाइल कार चोर, चोरी करने आता था फ्लाइट से, रुकता था 5 स्टार होटल में

हाईप्रोफाइल कार चोर, चोरी करने आता था फ्लाइट से, रुकता था 5 स्टार होटल में! Indore Police Arrested High Profile Car thief

  •  
  • Publish Date - February 14, 2022 / 11:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

Crime News High profile thief caught by police . Indore used to come by flight stealing the car

This browser does not support the video element.

इंदौर: Arrested High Profile Car thief क्राइम ब्रांच ने देश भर में सैकड़ों लग्जरी कारें चुरा चुके एक हाईप्रोफाइल चोर को गुरुग्राम से पकड़ा है। आरोपी शेर सिंह मीणा उर्फ शेरू उर्फ रतन सिंह धाधरेन ने इंदौर से भी कईं कारें चुराना कबूल किया है।

Read More: रायपुर और दिल्ली में खुलेगा बस्तर कैफे, टी-कॉफी बोर्ड की बैठक में लिया गया चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा देने का फैसला

Arrested High Profile Car thief आपको जानकारी हैरानी होगी कि शेर सिंह कार चुराने के लिए फ्लाइट से इंदौर आता था। आने से पहले फाइव स्टार होटलों में उसका सुईट बुक हो जाता था। शेर सिंह मूलत: करौली राजस्थान का रहने वाला है। उस पर दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में लूट, चोरी, वाहन चोरी, डकैती के 50 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।

Read More: तो इसलिए CSK ने नहीं लगाई सुरेश रैना के लिए बोली, चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने कही ये बड़ी बात

पुलिस वालों को चकमा देकर शेर सिंह आठ बार पुलिस कस्टडी से भाग चुका है, उसके कारण 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं। इस बार शेर सिंह इंदौर से कारें चुराकर दूसरे राज्यों में बेच रहा था। फिलहाल क्राइम ब्रांच और लसूड़िया थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।

Read More: ऐसा भी क्या गुनाह कर दिया? पत्नी ने Valentine’s Day पर पति को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा