तो इसलिए CSK ने नहीं लगाई सुरेश रैना के लिए बोली, चेन्नई सुपर किंग्स के CEO ने कही ये बड़ी बात
तो इसलिए CSK ने नहीं लगाई सुरेश रैना के लिए बोली! CSK CEO Kasi Viswanathan Explain why Suresh Raina Unsold in IPL 2022
suresh raina
नई दिल्ली: Suresh Raina टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल के 15वें सीजन में अनसोल्ड रहे। कल समाप्त हुए मेगा ऑक्शन में में सुरेश रैना पर बोली लगाने के लिए कोई भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। बता दें कि रैना इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते थे। वहीं, सुरेश रैना को नहीं खरीदने को लेकर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बड़ा खुलासा किया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में आज 571 नए मरीजों की पुष्टि, 2000 से अधिक मरीज हुए स्वस्थ, पांच की मौत
Suresh Raina चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी ने फ्रेंचाइजी की ओर से जारी एक वीडियो क्लिप में कहा, ‘रैना 12 साल से सीएसके के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक खिलाड़ी रहे हैं। बेशक, रैना को नहीं खरीदना हमारे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन साथ ही आपको यह भी समझना चाहिए कि टीम का संयोजन उस टीम की फॉर्म और खिलाड़ियों पर निर्भर करता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘फॉर्म और संयोजन इसका एक कारण है। हमने सोचा कि वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते हैं।’ काशी ने आगे कहा कि चेन्नई टीम को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी की कमी भी खलेगी। प्लेसी 2011 से टीम के लिए खेल रहे हैं और पिछले साल उनके खिताब जीतने के अभियान का हिस्सा थे। फाफ इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बता दें कि बाएं हाथ के इस क्रिकेटर के पास आईपीएल का काफी अनुभव है। उन्होंने इस टी20 लीग में 205 मैच खेले हैं और 1 शतक, 39 अर्धशतकों की बदौलत कुल 5528 रन बनाए हैं। वह गुजरात लॉयंस टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं। उन्होंने 2020 के सीजन से कोरोना वायरस के कारण नाम वापिस ले लिया था। पिछला सीजन उनके लिए खास नहीं रहा और उन्होंने 12 मैच खेले जिनमें 1 अर्धशतक की मदद से कुल 160 रन बनाए।
Read More: पूर्व क्रिकेटर रईस मोहम्मद का निधन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताया दुख


Facebook


