Indore Crime News || Image- ESPN Cricket file
Indore Crime News: इंदौर: ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अकील शेख को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने तब पूछताछ के लिए आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था, जिसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को 15 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल, आजाद नगर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
दरअसल इस मामले में सिक्योरिटी प्रोटोकॉल में कमी को लेकर भी जांच की जा रही है। इस बारें में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स के अपने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल होते हैं और इस संबंध में एक जॉइंट मीटिंग भी आयोजित की गई थी, जिसमें सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तय किए गए थे।
Indore Crime News: अब यह देखा जा रहा है कि कहां कमी रह गई। सीनियर स्तर पर अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त, खिलाड़ी के बिना सूचना के बाहर जाने की बात पर भी पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित पहलुओं को सीनियर लेवल पर एग्जामिन किया जा रहा है कि निर्धारित सिक्योरिटी प्रोटोकॉल में कहां चूक हुई है।