Narendra Saluja Passed Away: बीजेपी के इस दिग्गज नेता की हार्ट अटैक से मौत, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
Narendra Saluja Passed Away: बीजेपी के इस दिग्गज नेता की हार्ट अटैक से मौत, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
Narendra Saluja Passed Away/ Image Credit: IBC24
- बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की अटैक से मौत।
- अस्पताल में बीजेपी के बड़े नेता पहुंचे।
इंदौर। Narendra Saluja Passed Away: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें अचानक अटैक आया था, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं उनके मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे, जिन्होंने सलूजा के निधन पर शोक व्यक्त किया। बता दें कि, उनके निधन से पार्टी और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Narendra Saluja Passed Away: मिली जानकारी के अनुसार, यह इंदौर से तीसरे प्रदेश प्रवक्ता हैं जिनकी हार्ट अटैक से मौत हुई है, इसके पहले उमेश शर्मा और गोविंद मालू की भी अटैक से मौत हुई है। कोरोना काल में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा की भी इलाज के दौरान हार्ट फेल से मौत हुई थी। भाजपा के विजेश लूनावत की भी ऐसे ही निधन हुआ था।

Facebook



