Pakistani Nationals In Katni: जिले में दर्जनों पाकिस्तान नागरिकों की पहचान से मचा हड़कंप, गृह मंत्रालय के निर्देश पर की गई कार्रवाई
Pakistani Nationals In Katni: जिले में दर्जनों पाकिस्तान नागरिकों की पहचान से मचा हड़कंप, गृह मंत्रालय के निर्देश पर की गई कार्रवाई
Pakistani Nationals In Katni/ Image Credit: IBC24
- पुलिस ने 23 पाकिस्तान नागरिकों की पहचान।
- लंबे समय से वीजा पर यहां रह रहे हैं।
- गृह मंत्रालय के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
कटनी। Pakistani Nationals In Katni: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सरकार ने बहुत ही सख्त रवैया अपनाते हुए पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिया और इसके साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भी पाकिस्तान वापस लौटने का आदेश जारी किया था। जिसके लिए उन्हें एक निश्चित समय भी दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके कई नागरिक अब भी यहीं रह रहे हैं। कटनी पुलिस ने 23 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है, जो लंबे समय से वीजा पर भारत में रह रहे थे।
बता दें कि, यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के निर्देश पर की गई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मंत्रालय ने पाकिस्तान से आए नागरिकों की जानकारी मांगी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। मात्र 24 घंटे में इन सभी की पहचान कर ली गई।
Pakistani Nationals In Katni: कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि, ये सभी लोग पिछले 30–35 वर्षों से कटनी के माधवनगर इलाके में रह रहे हैं और अधिकतर हिंदू शरणार्थी हैं। उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी कर रखा है। इनके बीच एक मुस्लिम महिला भी शामिल है, जो पहले कैमोर में रहती थी। उसकी शादी पाकिस्तान में हुई थी, जिसके बाद वह कटनी आई। बाद में उसने अनूपपुर में दूसरी शादी की और अब वहीं निवास कर रही है।

Facebook



