भाजपा कार्यकर्ता ने कर दी BJYM के शहर अध्यक्ष की पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला…
भाजपा कार्यकर्ता ने कर दी BJYM के शहर अध्यक्ष की पिटाई : BJP worker beat up the city president of BJYM, know what is the whole matter...
5 to 6 women buried in the soil in Bhopal
इंदौर । भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने BJYM के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी। सौगात मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने BJYM प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ के पिता पर गलत टिप्पणी कर दी। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता उन पर भड़क गए और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
यह भी पढ़े ; महिलाएं बस से सीमावर्ती राज्यों में 20 किमी तक कर सकेंगी मुफ्त यात्रा , रविवार को होगी योजना की शुरुआत
जिस दौरान यह घटना हुई। उस समय BJYM प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवांर भी मौजूद रहे। मामले के खिलाफ बीजेपी कार्यालय को तलब कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई बीजेपी मुख्यालय में हो सकती है।

Facebook



