CM Mohan Yadav Announcement: हनुमान जयंती पर इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव, गौमाता संरक्षण और दूध उत्पादन को लेकर की बड़ी घोषणाएं

हनुमान जयंती पर इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव...CM Mohan Yadav Announcement: CM Mohan Yadav reached Indore on Hanuman Jayanti, made big

CM Mohan Yadav Announcement: हनुमान जयंती पर इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव, गौमाता संरक्षण और दूध उत्पादन को लेकर की बड़ी घोषणाएं

CM Mohan Yadav Announcement | Image Source | IBC24


Reported By: Ravi Sisodiya,
Modified Date: April 12, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: April 12, 2025 2:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हनुमान जयंती पर इंदौर पहुंचे सीएम मोहन यादव,
  • गौमाता संरक्षण और दूध उत्पादन को लेकर की बड़ी घोषणाएं,
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा,

इंदौर: CM Mohan Yadav Announcement: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को अपने एक दिवसीय इंदौर प्रवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले श्री पितेश्वर हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आरती कर प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भव्य हनुमान प्रतिमा के दर्शन किए और मंदिर परिसर में मौजूद संतों से आशीर्वाद भी लिया।

Read More : Chhattisgarh Hanuman Temple: भारत का एक मात्र ऐसा हनुमान जी का अनोखा मंदिर, जहां होती है स्त्री रूप में पूजा, दर्शन मात्र से दूर हो जाते संकट

गौमाता संरक्षण को लेकर बड़ी पहल

CM Mohan Yadav Announcement: मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जयंती के अवसर पर गौसेवा को समर्पित एक नए अभियान की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने बताया कि महू स्थित आशापुरा में 10 हजार गौमाताओं के लिए एक विशाल गौशाला की स्थापना हेतु भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में गौमाताओं की सुरक्षा के लिए बड़े स्तर पर गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश में दूध उत्पादन की हिस्सेदारी 9% से बढ़ाकर 20% तक लाई जाए। इससे जहां एक ओर किसानों और आमजन की आय में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश को देश का नंबर वन दुग्ध उत्पादक राज्य बनाने का सपना भी साकार होगा।

 ⁠

Read More : High Profile Suicide Case Janjgir: 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी और मौत की साजिश का पर्दाफाश! जांजगीर पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार

बाबा साहब के नाम पर नई योजना

CM Mohan Yadav Announcement: सीएम यादव ने यह भी ऐलान किया कि बाबा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर गौसेवा और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “बाबा साहब गौसंवर्धन योजना” की शुरुआत की जाएगी। यह योजना न केवल गौमाताओं की सुरक्षा, बल्कि ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने की दिशा में भी एक मजबूत कदम होगा।

Read More : Morena Firing Update: मुरैना गोलीकांड में बड़ा खुलासा! व्यापारी को गोली मारने वाला आरोपी और हथियार सप्लायर गिरफ्तार

श्री दादू महाराज का आशीर्वाद

CM Mohan Yadav Announcement: पितेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री श्री दादू जी महाराज के दर्शन के लिए भी पहुंचे और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे महू में आयोजित गौशाला भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

Read More : Bird Flu in Shahdol: हो जाइए अलर्ट! एक बार फिर बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, कौओं की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी

CM Mohan Yadav Announcement: मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है और अमित शाह के दौरे से कई विकास योजनाओं को नई दिशा मिलेगी।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।