Dengue case in MP: प्रदेश में बारिश थमने के बाद डेंगू ने बरपाया कहर.. 14 बच्चों सहित 51 नए मरीज आए सामने
Dengue case in MP: प्रदेश में बारिश थमने के बाद डेंगू ने बरपाया कहर.. 14 बच्चों सहित 51 नए मरीज आए सामने...
Dengue active case in MP
इंदौर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर और इंदौर जिले में डेंगू इन दिनों पैर पसारे हुए है। बारिश थमने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर में 8 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। वहीं, अब जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 331 पहुंच गई है।
Read more: Guidelines issued for policemen: चुनाव ड्यूटी को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी, ऐसे देना होगा मौजूदगी का सबूत
बात करें ग्वालियर की तो आज 51 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि ज्यारोग्य और जिला अस्पताल में 171 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 14 बच्चों सहित 51 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। पीड़तों में ग्वालियर जिले के 16 मरीज़, अन्य जिलों के 35 मरीज़ शामिल है। वहीं, अब जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 518 पहुंच गया है।

Facebook



