Diljit Dosanjh Concert Indore: दिलजीत दोसांझ ने छप्पन दुकान में लिया पोहा-जलेबी का स्वाद, फिटनेस फ्रीक लोगों को फ्री में बांटे शो के पास
Diljit Dosanjh Concert Indore: दिलजीत दोसांझ ने छप्पन में लिया पोहा-जलेबी का स्वाद, फिटनेस फ्रीक लोगों को फ्री में बांटे शो के पास
Diljit Dosanjh Concert Indore / मशहूर गायक दिलजीत दोसांज का आज इंदौर में शो / Image Credit: IBC24
इंदौर: Diljit Dosanjh Concert Indore अपनी आवाज से लोगों के दिलों में राज करने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज इंदौर में धूम मचाने वाले हैं। रविवार को शहर में उनके शो का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से पहले दिलजीत दोसांझ इंदौर के मशहूर छप्पन दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने पोहा-जलेबी का आनंद लिया। इस दौरान वहां फैंस का हुजूम लग गया और दिलजीत ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
Diljit Dosanjh Concert Indore मिली जानकारी के अनुसार आज शाम सी-21 एस्टेट ग्राउंड दिलजीत दोसांझ के शो का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए कल शाम से ही वो इंदौर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि शो में आज लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है। हीं कंसर्ट को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।
वहीं, आज छप्पन दुकान में पोहा जलेबी का स्वाद लेने के बाद दिलजीत दोसांझ पलासिया चौराहे पर फैन्स से भी मुलाकात की और फिटनेस फ्रीक लोगों को अपने शो का फ्री में पास दिया।
Read More: Today Lucky Number: ये नंबर कल बदल देगा आपकी तकदीर! एक साथ मिल सकती है मोटी रकम

Facebook



