शहर में मेट्रो को लेकर डीआरएम ने की छानबीन, पता चली हैरान कर देने वाली बात
DRM investigated the metro in the city, came to know about the surprising thing, शहर में मेट्रो को लेकर डीआरएम ने की छानबीन, पता चली हैरान कर देने वाली बात
DRM Inspection : इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर तेज़ी से विकास करते हुए मेट्रो शहर की सूचि में शामिल होने के लिए कई प्रयास कर रही है। इंदौर का सालो पुराने रेलवे स्टेशन को नए रूप देने के लिए अब बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। गुरुवार को सांसद शंकर लालवानी ने पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान वे रेलवे की सेल्फ प्रोपेल्ड इंस्पेक्शन कार में बैठकर इंदौर स्टेशन से लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक पहुंचे और रेलवे स्टेशन के कायाकल्प और नए बनने वाले स्टेशन परिसर को लेकर चर्चा की है।
Read More: प्रदेश का अनोखा डांस फेस्टिवल, जहां इतने दिनों तक औरत बनकर रहते हैं पुरुष
इस दौरान पार्क रोड वाले नए स्टेशन के नामाकरण के साथ ही उसके विकास और नई पीट लाइन वहां डालने की रुपरेखा तैयार की गई है,वही इंदौर में आ रही मेट्रो ट्रेन शास्त्री ब्रिज को कैसे पार करेगी,इसे लेकर भी बात की गई है।सहमति बनी कि भविष्य की जरूरत को देखते हुए इस ब्रिज को तोड़कर नया बनाना पड़ेगा,इसके बाद ही इसके ऊपर से मेट्रो ट्रेन भी गुजर सकेगी।इन सभी पहलू पर विचार किया जा रहा है,बाद में एक बैठक लेकर इस पर अंतिम निर्णय लेने की तैयार की जा रही है। हालांकि इन सब कवायद के पीछे रेलवे और सरकार का मकसद है कि शहर में तेज़ी से बढ़ती आबादी के अनुरूप यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए

Facebook



